5G Internet : स्मार्टफोन मे 5G इन्टरनेट ऐसे चलाए चुटकियो में जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

5G Internet : जिओ और एयरटेल द्वारा 5जी की सर्विस किसी किसी शहरो मे शुरु कर दी है, ऐसे मे इसमे बहुत ही ज्यादा लोगो को एक सबसे बडी समस्या का सामना करना पड रहा है, जिसके अन्तर्गत वह है, 4G Phone क्योकी 4जी फोन मे उपलब्ध 5जी की सर्विस नही चल पाने के कारण ज्यादातर ग्राहको को अपने फोन चेन्ज करने पड रहे है, ऐसे मे नीचे हमने बडी आसानी से एक एक करके बताया है, की किस प्रकार आप बडी आसानी से अपने 4जी फोन मे 5जी की सेवा शुरु कर सकते है।

5G PHONE SETTING

5G Internet Start

दोस्तों अपने 4G मोबाइल को 5G में बदलने के लिए सबसे पहले 4G बैंड के साथ में 5G बैंड भी होने जरूरी है।  इन 8 शहरों में से एक में रहते हैं, तो आप अपने स्मार्टफोन पर 5जी नेटवर्क को एक्टिव कर सकते हैं. गौरतलब है कि जिन लोगों के पास 5G एनेबल फोन है केवल वही 5G सर्विस का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि 5जी सर्विस को एक्टिव करने से पहले आपको अपने स्मार्टफोन में कुछ आसान सी सेटिंग्स करनी पड़ेगी. अगर आपको इस सेटिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

5G Internet Setting

  • अपने Android फ़ोन पर, सेटिंग पर जाएं
  • ‘वाई-फाई और नेटवर्क’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब ‘सिम और नेटवर्क’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आप ‘Preferred network type’ ऑप्शन के तहत सभी टेक्नोलॉजी की एक लिस्ट देख पाएंगे
  • यदि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के रूप में लिस्ट किया जाएगा।

दोस्तों इस तरह से आप जान सकते है कि आपका फ़ोन 5G Network सपोर्ट करता है कि नही .

अपने प्रश्न पूछे