RRB Railway Group D Exam 2022 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा रद्द हो सकते है नया नोटिस देखे
RRB Railway Group D Exam : इस रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के बारे मे जितना कहा जाए कम है, क्योकी Railway Group D Exam के लिए 1 करोड से ज्यादा विद्यार्थीयो द्वारा आवेदन किए गए थे ऐसे मे परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को होने सुनिश्चित किया गया है, अभी हाल ही मे बोर्ड द्वारा Railway Group D Exam Notice जारी किया गया है, जिसमे कोरोना सम्बन्धित समस्या का जिक्र किया गया है, ऐसे मे उनके लिए यह बुरी खबर हो सकती है, इस नोटिस मे क्या कहा गया है, की आयोजित होने वाली आगामी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा रद्द हो सकती है या नही ऐसे मे जारी किए गए रेलवे बोर्ड के नोटिस को पढे।
Railway Group D Exam Cancel
रेलवे मंत्रालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट rrcdg.gov.in पर एक नोटिस जारी किया गया जिसमे साफ तौर पर जिक्र किया गया है, कि कोरोना के केश बढने के कारण इस परीक्षा पर संकट मंडराने लगे ऐसे है, आयोजित परीक्षा के कुल 1 करोड से ज्यादा विद्यार्थीयो के आवेदन हुए थे इसलिए इस इतनी बडी परीक्षा को कई राज्यो मे आयोजित की जानी थी कोरोना के बढते हुए केश को देखते हुए आयोग ने Railway Group D CBT 1 Exam Date की घोषणा 23 फरवरी को जारी कर दि थी। ऐसे मे मुख्य बिन्दु पर ध्यान देते हुए बताया गया है, की महामारी की स्थिति को ध्यान मे रखते हुए लागू प्रतिबंधो के आधीन होगी, ऐसे मे इस परीक्षा को स्थगित भी किया जा सकता है। जैसे राज्यो मे केश बढेगे उन राज्यो की परीक्षा निरस्त कि जा सकती है।
- अभी अभी :
RRB Group D New Notice : रेलवे ग्रुप डी वालो की परेशानी बढी देखे बोर्ड ने क्या किया
- RRB Railway Group D : खुशखबरी अभी अभी जारी हुआ CBT 1 परीक्षा कब होगा देखे जल्द
- जरुर जाने : Railway Group D Salary : रेलवे ग्रुप डी मे कितनी मिलेगी सैलरी लाखो विद्यार्थीयो को इसका इंतजार
- ताजा खबर : UP Home Guard Bharti : 10वीं पास वालो के लिए खुशखबरी देखे कब होगी होम गार्ड भर्ती

- Railway Group D परीक्षा मे ऐसे प्रश्न पूछे जाएगे : परीक्षा से पहले जरूर करें अध्ययन
- RRB Group D Previous Paper PDF Download
- Indian Railway Customer Care Number | IRCTC Railway Helpline Enquiry Number
- UP Lekhpal Salary : राजस्व लेखपाल पद की सैलरी 60,000 रुपये होगी
RRB Group D Exam Overview
रेलवे मंत्रालय द्वारा इस भर्ती के लिए कुल पदो की संख्या 1,03,769 पदो पर भर्ती वर्ष 2019 मे जारी की गई थी पर किसी कारण वश परीक्षा समय पर नही सकी और धीरे धीरे कोरोना काल के कारण परीक्षा की तिथि बढती चली जा रही है, ऐसे मे Track Maintainer Grade-IV, Helper/Assistant, Assistant Pointsman, Level-I जैसे पदो के लिए लाखो की संख्या मे रिक्तिया निकाली गई थी, कुल आवेदनकर्ता 1 करोड से ज्यादा बताए जा रहे है।
Official Website : https://www.rrbcdg.gov.in/