HDFC Bank Bharti : 10वीं, 12वीं वालो के लिए एचडीएफसी मे 7500 लोगो के लिए सीधी नौकरी जल्द करे प्रक्रिया
HDFC Bank Bharti : एचडीएफसी बैंक मे बम्पर पदो पर भर्तीया जारी होने वाली है, ऐसे मे इस बैंक मे नौकरी करने का हर व्यक्ति का सपना होता है, HDF Banking के नए पदो कि नियुक्तियो के लिए कई राज्यो मे खाली पदो के लिए तैयारिया तेज कर ली है, ऐसे मे बडी संख्या मे बैंकिग सेक्टर मे काम करने वाले कर्मचारियो के लिए खुशखबरी जारी होने वाली है, नीचे हमने सभी कुछ इस भर्ती के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से बताया गया है।
HDFC Bank Bharti
देश मे निजी क्षेत्र का सबसे बडा बैक एचडीएफसी इस साल मे 151 नई शाखाए खोलेगा। इसमे 60% शाखाए तो ग्रामीण इलाको मे खुलेगी। इन सब शाखाओ के जरिए 7500 लोगो को सीधे रोजगार मिलेगा। HDFC के शाखा बैंकिंग प्रमुख अखिलेश कुमार राय ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस मे यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस बार 95 शाखाए ग्रामीण इलाको मे खोली जाएगी। पिछले साल 72 शाखाए खोली गई औऱ 4000 को नौकरी दी गई। लोन जमा अनुपात यानी सीडी रेश्यो की चर्चा करते हुए उन्होने कहा की एचडीफसी का सीडी रेश्यो 79 प्रतिशत है, जबकि पूरे यूपी मे सभी बैंको का औसत आंकडा 45 प्रतिशत का है।
- SBI Clerk Bharti : 12वीं पास के लिए बैंक मे 7000 क्लर्क के पदो पर भर्तीया जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- JIO Free Internet : अनिलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा डाटा खत्म होने की झंझट खत्म जाने प्रक्रिया?
- Quiz Earn Money : क्रिकेट के 15 प्रश्नो के जवाब दे और जीते 5000 रुपये क्रिकेट Quiz प्रतियोगिता शुरु
यूपी सरकार ने इसे 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। पिछले साल 31 दिसम्बर 2021 तक उत्तर प्रदेश मे बैंक ने 67,756 करोड रुपये कर्ज बॉटा जबकि बैंक मे 85,760 करोड रुपये जमा है। केंद्र की विभिन्न योजनाओ मे दिए गए लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। अखिलेश राय ने कहा की कोविड काल मे हमने यूपी सरकार के सहयोग से अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कर्ज देना जारी रखा।
HDFC Bank Eligibility
उपलब्ध बैकिगं सेक्टर मे कई प्रकार के हजारो की संख्या मे पद जारी किए जाएगे जिसके लिए समय पर नाटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा भर्ती सम्बन्धित जो भी जरुरी निर्देश जारी होगे उसकी पूरी जानकारी हमारे टेलिग्राम चैनल पर समय से पता चल जाएगा तथा आपक कुच जरुरी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, डिग्री, मार्कशीट व अन्य जरुरी डिप्लोमा को तैयार करवा ले जल्द ही भर्ती के जारी होने की उम्मीद है।