Air India Bharti : एयर इंडिया मे 10वीं, 12वीं पास Cabin Crew, चपरासी, Security गार्ड के पदो पर भर्तीया

AIR INDIA Bharti : भारतीय विमानन परिवहन विभाग के अन्तर्गत एयरपोर्ट मे बम्पर पदो पर समय समय पर भर्तीया जारी की जाती है, ऐसे मे बडी संख्या मे इन पदो पर नौकरिया जारी की जाती है, तथा भारत मे जितने भी एयर पोर्ट है, सबकी नौकरी काफी ज्यादा सुखमय और बेहतरीन होती है, चाहे वह कोई भी पद हो पर ऐसे मे अभी हाल ही मे 5097 पदो पर Cabin Crew, Peon, Security के पदो पर जोरदार भर्तीया जारी की गई है, जिसके लिए जरुर पात्रता, योग्यता तथा अन्य जरुरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।

air india bharti

Air India Bharti

एयर इंडिया भारत की विमान परिवहन कम्पनियो मे से एक है, ऐसे मे बडी संख्या मे 5097 पदो पर भर्तिया आयोजित करने जा रही है ऐसे मे कक्षा 10वीं और 12वीं वाले महिला एवं पुरुष इन पदो के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है, उपलब्ध पदो की सैलरी और अन्य जरुरी अपडेट नीचे उपलब्ध है, तथा आवेदन शुल्क व अन्य नाटिफिकेशन सम्बन्धित विस्तृत आधिकारिक नोटिस को एक बार पढकर जरुर आवेदन करें।

Air India Bharti Eligibility

एयर इंडिया के इन पदो पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास जरुर पात्रता होनी आवश्यक है, जिसकी मदद से केवल वही आवेदन करने के पात्र होगे। भर्ती पूरे भारत मे एयर इंडिया विभाग मे खाली पदो पर होगी।

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उपलब्ध रिक्तियो के लिए महिला तथा पुरुष दोनो आवेदन करने के पात्र होगे।
  • उम्मीदवार कक्षा 10वीं, 12वी पास होना चाहिए
  • थोडा अंग्रेजी के साथ साथ क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • शारीरिक स्वस्थ्य होना अत्यन्त जरुरी है।
  • कुछ पदो के लिए 1 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है।

 Air India Bharti Salary

भारतीय एयर इंडिया की सैलरी को लेकर बहुत से लोगो मे असमंजस होता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो ने पिछली भर्ती पर सैलरी को लेकर बहुत से कमेंट आए इसलिए नीचे दिए गए पदो की सैलरी का जिक्र किया गया है –

  • Cabin Crew Salary : 30,000 से शुरु
  • Peon : 15,000 से शुरु
  • Security : 15,000 से शुरु

Official Website : https://www.airindia.in/

Air India Bharti सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा दि गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे