Petrol Diesel New Rate : पेट्रोल डीजल के नए भाव जारी इन शहरो मे अब इतने मे हुआ तेल बडी अपडेट

Petrol Diesel New Rate : पेट्रोल डीजल के नए रेट आज से लागू भारत मे इन दिनो तेल के दामो को लेकर बहुत से बडे बडे ऐलान किए जा रहे है, जिससे आगामी मँहगाई इन्ही तेल के दामो पर डिपेंड करती है, ऐसे मे बडी संख्या मे भारत मे तेल की डिमांड दिन प्रतिदिन खपत मे बढोत्तरी होती जा रही है, जिसको लेकर तेल कम्पनिया नए पेट्रोल डीजल के दामो को जारी करती रहती है, उपलब्ध समय मे कई राज्यो के लिए लिए नए तेल की किमते जारी की गई है, जिसे नीचे प्रस्तुत किया गया है।

petrol diesel new rate

Petrol Diesel New Price

हालांकि, लंबे समय से पेट्रोल-डीजल के भाव अपरिवर्तित हैं.  मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 106.31 रुपये और डीजल का दाम 94.27  रुपये प्रति लीटर है। हालांकि राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के भाव स्थिर हैं. देशभर में 06 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल के भाव मे कोई बदलाव नही किया गया है। आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। तेल कंपनियों ने लगातार 136वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Petrol Diesel Price List

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहरपेट्रोलडीजल
मुंबई106.3194.27
दिल्ली96.7289.62
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
बेंगलुरु101.9487.89
लखनऊ96.5789.76
नोएडा96.7989.96
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26
पटना107.2494.04
अपने प्रश्न पूछे