Petrol Diesel Price : देशभर मे पेट्रोल डीजल की नई कीमते लागू नई लिस्ट सभी राज्यो के लिए
Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल की बढती किमतो पर सरकार द्वारा एक बहुत ही बडी आपडेट जारी की जा रही है ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो इस दिवाली नए पेट्रोल डीजल की नई कीमतो के बारे मे आपको नीचे प्रस्तुत किया गया है, ऐसे मे सभी राज्यो के लिए रेट अलग अलग हो सकते है, पर इस दिवाली तेल की कीमतो मे फेरबदल किया है।
Petrol Diesel Price
तेल की कीमते राष्ट्रीय बाजार मे वाहन ईधनो की बढोत्तरी वैश्विक बाजार के आधार पर महीने मे एक बार की जाती है, ऐसे मे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे राज्यो मे तेल की सबसे ज्यादा डिमांड की जाती है, सरकार द्वारा अभी हाल ही मे 22 मई को तेल के दाम को बढा दिया था ऐसे मे अभी तेल मे किसी भी प्रकार की कोई बढोत्तरी या घटोत्तरी नही की गई है।
Petrol Diesel Price List
दिल्ली (Delhi): पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
मुंबई (Mumbai): पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता (Kolkata): पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई (Chennai): पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।
हैदराबाद (Hyderabad): पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर।
बंगलुरु (Bangalore): पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर।
तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram): पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर।
पोर्टब्लेयर (Port Blair): पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।
भुवनेश्वर (Bhubaneswar): पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर।
चंडीगढ़ (Chandigarh): पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर।
लखनऊ (Lucknow): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर।
नोएडा (Noida): पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर।
जयपुर (Jaipur): पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर।
पटना (Patna): पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम (Gurugram): 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर।