Sarkari Teacher Salary : सरकारी अध्यापक की सैलरी इतनी होती है ? जाने कितना मिलती है, हर महीने सैलरी

Sarkari Teacher Salary : सरकारी अध्यापक की सैलरी की बात करे तो सबके मन मे इस विभाग मे कार्यरत कर्मचारियो की मासिक आमदनी के बारे मे हर कोई पूछता रहता है, की एक सरकारी अध्यापक की सैलरी कितनी क्या होती है, इसमे कितनी बढोत्तरी होती है, और प्राइमरी के साथ साथ सेकेण्डरी स्कूल के अध्यापक, प्रिन्सिपिल आदि की सैलरी DA, PA भत्ता के बाद कितना क्या बचता है, इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी विस्तार से बताई है, Sarkari Teacher Salary Scale Slip Structure BTC TGT PGT LT, प्रमोशन, Pension सभी कुछ पर विस्तार से विस्तृत वर्णन उपलब्ध है।

sarkari teacher salary details
sarkari teacher salary details

Sarkari Teacher Salary

यूपी के प्राइमरी टीचर को 7वें पे कमीशन के आधार पर सैलरी दी जाती है। टीचर का ग्रेड पे 4, 200 रुपये है। साथ ही प्राइमरी टीचर की भर्ती 9, 300 रुपये से 35, 400 रुपये के बेसिक पे पर की जाती है, प्राइमरी स्तर (कक्षा से 5) पर कार्यरत सहायक अध्यापक का मूल वेतन 35400 ₹ तथा उच्च प्राथमिक अर्थात् जूनियर स्तर (कक्षा 6-8) में नियुक्त सहायक अध्यापक का मूल वेतन 44900 ₹ से प्रारंभ होता है।

पोस्ट- प्राइमरी टीचर

  • पे स्केल- 9, 300 रुपये- 35, 400 रुपये
  • ग्रेड पे- 4,200 रुपये
  • कुल सैलरी- लगभग 37, 000 रुपये
पोस्ट- अपर प्राइमरी टीचर
  • पे स्केल- 9, 300 रुपये- 44, 900 रुपये
  • ग्रेड स्केल- 4,600 रुपये
  • कुल स्केल- 40, 000 रुपये- 45,000 रुपये

Sarkari Principle Salary

सरकारी विद्यालयों का अनुमानित वेतन नीचे दिए गए टेबल मे उपलब्ध कुछ कम ज्यादा हो सकता है, वर्तमान के आधार पर।

Goverment Principle Salary : वर्तमान में टीचर्स का Pay Scale : 15,600 रूपए – 39,100 रूपए तक
  • Grade Pay : 6,600 रूपए
  • Entry Pay : 25,530 रुपए
7th Pay Commission Pay Scale : 46,800 रूपए – 1,17,300 रुपए
  • Grade Pay : 14,400 रूपए
  • Entry Pay : 76,590 रुपए
अपने प्रश्न पूछे