School Collage Closed : स्कूल, कालेज संस्थान के अलावा बहुत से ऐसे विभाग है जिसको बन्द करने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी कर दिया जा चुका है, ऐसे मे कई शहरो और राज्यो मे इस वक्त की एक बिमारी की बढोत्तरी के कारण सभी कुछ बन्द करना पड रहा है, जहॉ छोटे बच्चो को इससे समस्या है, ही बडे भी इस वक्त इस बहुचर्चित बिमारी के लपेटे मे आ रहे है, देखते देखते उपलब्ध बिमारी ने बडा रुप रख लिया है, ज्यादातर बढती बिमारी के कारण जिलो एवं शिक्षा मंत्री द्वारा आदेश जारी कर दिया जा चुका है, जाने क्या है मामला और कितने दिन तक स्कूल कालेज संस्थान बन्द रहेगे।
School Collage Closed
स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक मे डेगूँ इस वक्त एक गम्भीर बिमारी बनती जा रही है, जिसके चलते लोगो के बीच इस बिमारी की बढोत्तरी भी काफी तेजी से हो रही है, ऐसे मे इससे संक्रमित होने वाले लोगो की संख्या बढती जा रही है, उत्तर प्रदेश के कई शहर इसकी चपेट मे काफी तेजी से आ गए है, और रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा मे ट्रिटमेंट ठीक ढंग से भी नही हो पा रहा है, जिसके चलते ज्यादातर लोगो की मौत हो जा रही है, ऐसे मे कितने दि बन्द रहेगे स्कूल और कालेज तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शिक्षा विभाग का इस मामले मे क्या कहना है।
डेगू से स्कूल बन्द : प्रशासन का कहना है, की जिन स्कूल संस्थानो मे अध्यापकी संख्या मे बढोत्तरी देखी जाएगी उन्हे अनिश्चितकालिन समय तक स्कूल बन्द कर दिया जाएगा ऐसे मे ज्यादात इस वक्त कई राज्यो मे बहुचर्चित स्कूल को बन्द किया जा रहा है, 20 नवम्बर के बाद स्कूल खूलेगे।
- Student Online Work : प्रतियोगी छात्र पढाई के साथ साथ ऐसे कमाए 30,000 महीना तुरन्त करें रजिस्ट्रेशन
- Bal Vikas New Vacancy : बाल विकास भर्ती सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, सहायिका के 53,000 पदो पर भर्ती तहसील मे नियुक्ति
School Collage Closed News
प्रशासन इस बिमारी को लेकर अब गम्भीर स्थिति मे है, क्योकी इसमे मरीजो की संख्या का आकडा दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, और ज्यादातर अभी हाल ही मे इस बिमारी से बहुचर्चित लोगो की मौते भी हो चुकी है, शहरी क्षेत्रो मे नगर निगम द्वारा बडे स्तर पर जिलाधिकारी ने आदेश दिए है, जिसमे जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर फागिंग, एंटी लार्वा का छिडकाव किया जा रहा है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |