Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Voter Id Name Check : सिर्फ एक मैसेज भेजकर वोटर लिस्ट में चेक करे अपना नाम सबसे आसान तरीका

नई दिल्ली Voter Id Name Check : देशभर मे लोकसभा चुनाव को लेकर लोगो मे बहुत ही ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, पर अधिकतर लोग यह नही चेक कर पा रहे है, की उनका नाम वोटर आईडी कार्ड मे है, या नही ऐसे मे बस एक मैसेज की मदद से आप बडी आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है, की आपका नाम कहा और किस जगह पर है, आप वोट डालने के पात्र है, या नही आइए जानते है, कैसे आप अपना नाम खोज सकते है।

voter id name check
voter id name check

वोटर लिस्ट मे अपना नाम कैसे चेक करें

वोटर लिस्ट के बिना आप चुनाव के लिए वोट नही डाल सकते है, और बिना वोट के आप देश के चुनाव मे हिस्सा नही ले सकते है, ऐसे मे दिए गए नाम के साथ साथ आप अपनी वोटर आईडी भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। आपको अपने मोबाईल से EPIC ‘आपका मोबाइल नम्बर’ डालकर 1950 पर मैसेज सेंड कर देना होगा। जिसके बाद उधर से रिप्लाइ आ जाएगा की आपका नम्बर से आपका नाम दर्ज है या नही फिर दिए गए लिंक की मदद से डाउनलोड भी कर सकते है।

ई वोटर आईडी डाउनलोड

वोटर आईडी कार्ड अगर आपके पास नही है, तो बडी आसानी से आप ई वोटर कार्ड भी बडी आसानी से डाउनलोड कर सकते है यह भी उतना ही मान्य होगा जितना एक वोटर कार्ड इसे डाउनलोड करने के लिए आपके वोटर सर्विस पोर्ट की वेबसाईट को खोलना होगा जिसमे बाद आपको EPIC डाउनलोड करने के लिए कई आप्शन दिखेगे। अपना EPIC नम्बर डालने के बाद तुरन्त आपके मोबाईल मे एक ओटीपी आएगा जिसकी मदद से बडी आसानी से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट करवा कर वोट डालने मे इस्तेमाल कर सकते है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.