Multibagger Stock : इस कम्पनी ने 6 महीनो मे 1 लाख को 10 लाख बना दिया तुरन्त जाने कैसे
Multibagger Stock : कुछ ऐसे स्टाक के बारे मे आज बताएगे जो कुछ ही सालो मे पैसे को 10 गुना कर दिया ऐसे स्टाक के बारे बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती है, और तब होती है, जब वह स्टाक अपनी सबसे बडे हाई अर्थात टाप पर होते है, ऐशे मे कुछ आगे जरुरी मल्टिबेगर स्टॉक के बारे मे भी जानकारी देगे जिनमे आप समय रहते ध्यान देकर आगामी वर्ष तक अच्छा मुनाफा बना सकते है।

Multibagger Stock
आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने दो साल के भीतर ही अपने निवेशकों को कई गुना पैसा बनाकर दिया है। हम बात कर रहे हैं श्रेयस शिपिंग (Shreyas Shipping & Logistics Ltd) की. यह कंपनी कंटेनर शिपिंग में काम करती है. अगर Shreyas Shipping के दो साल के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो कंपनी ने शेयरधारकों को बेहतर मुनाफा कमा कर दिया है और दो साल में ही पूंजी को करीब 10 गुना कर दिया है.
- मई 2021 में Shreyas Shipping के शेयर ने 100 रुपये का भाव पार किया।
- 22 नवंबर 2022 को शेयर ने क्लोजिंग प्राइज 307.50 रुपये रहा है।
Multibagger Stock 2nd News
Panama Petrochem Shares : बीते दो साल में लगभग 400 फीसदी रिटर्न देने के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक एक बार फिर से सुर्खियों में है। कंपनी का शेयर 20 नवंबर 2020 को 72 रुपये के आसपास था, जो 21 नवंबर को 362.10 रुपये पर बंद हुआ। इस प्रकार इस शेयर में अगर किसी ने दो साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी रकम बढ़कर 5 लाख रुपये हो जाती।
Multibagger Stock 3rd News
सनमिट इंफ्रा लिमिटेड के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो यह भी काफी मजबूत स्थिति में है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 17.21 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 216.57 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 144.07 फीसदी की तेजी आई है।
(Disclaimer : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. SarkariHelp.com किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)