RRB Group D Result Bad News : रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट, PET पर बुरी खबर 80 लाख छात्रो के लिए परेशानी
RRB Group D Result Bad News : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा बडी मुश्किल से आयोजित की गई थी जिसमे लाखो की संख्या मे अभ्यार्थियो ने हिस्सा लिया था भारत की सबसे बडी परीक्षाओ मे से एक इस परीक्षा का आयोजन भारत के कई राज्यो मे बडे स्तर से किया गया था। ऐसे मे अब युवाओ को रिजल्ट और कटआफ को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड रहा है जिसके लिए कई प्रकार से आधिकारिक और समाचार एजेंसीयो द्वारा खबरे और नोटिस जारी की जा रही है, ऐसे मे रिजल्ट को लेकर छात्रो के लिए यह काफी जरुरी अपडेट है, जिसे प्रत्येक छात्र को ध्यान देना आवश्यक है।

RRB Group D Result Bad News
कई वर्षो बाद इस परीक्षा मे लाखो की संख्या मे छात्रो ने हिस्सा लिया था जिसमे ज्यादातर छात्रो ने काफी लम्बे समय का इंतजार किया पेपर के लिए पर अब रिजल्ट को लेकर काफी ज्यादा विद्यार्थियो मे बोर्ड की देरी के कारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उम्मीदवार हैशटैग #RRC_GROUP_D_RESULT_DO के साथ अधिक से अधिक ट्वीट कर रहे थे ऐसे मे खबरो द्वारा जानकारी मिली है, की रिजल्ट 24 दिसम्बर 2022 तक जारी करने की उम्मीद है। रेलवे परीक्षा मे सेलेक्शन की प्रक्रिया मे बदलाव हुए है, जिसे प्रक्रिया को पास करने के बाद ही पूर्म रुप से सेलेक्शन माना जाएगा।
RRB Group D Physical Test
Male Physical Test
- उम्मीदवार को 35 किग्रा वजन उठाना और ले जाना है और इसे नीचे डाले बिना 100 मीटर की दूरी तय करना है।
- एक मौके में 4 मिनट और 15 सेकंड में 1000 मीटर की दूरी के लिए दौड़ने में सक्षम होना चाहिए।
Female Physical Test
- उम्मीदवार को 20 किलो वजन उठाना और वजन कम करने के बिना पहले 100 मीटर की दूरी तय करना है।
- एक मौके में 5 मिनट और 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दूरी चलाने में सक्षम होना चाहिए।
इस परीक्षा से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सीबीटी का रिजल्ट प्रक्रियारत है। ग्रुप डी रिजल्ट को 24 दिसंबर 2022 तक घोषित किए जाने की संभावना है।
जो भी अभ्यर्थी रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी में सफल होने की आशा रखते हैं वे आगे की भर्ती प्रक्रिया शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।