JIO Bharti : रिलायंस जिओ मे 18 हजार पदो पर भर्ती 8 घण्टे काम 21 हजार सैलरी
JIO Bharti : रिलायंस जिओ भारत मे बहुत ही तेजी से विस्तार कर रही कम्पनियो मे से एक है, ऐसे मे इसमे कार्यरत कर्मचारियो की संख्या दिन प्रतिदिन बढोत्तरी भी करनी अत्यन्त आवश्यक है, जिसकी वजह से इस अवसर का लाभ उठाकर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिओ कंपनी मे जॉब करना चाहते है इन सभी के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जियो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से SarkariHelp पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, जिसकी मदद से आप आवेदन करके नौकरी पा सकते है।
JIO Bharti
उपलब्ध भर्तियो मे जारी किए जाने वाले कुल पद 18 हजार से ज्यादा है, पर ऐसे मे Sales and Distribution , Supply Chain , Customer Service , Sales Marketing , Marking , Information Security जैसे पदो पर नियुक्तिया होनी है, इन सभी पदो की पात्रता अलग अलग रखी गयी है। रिलायंस जियो वायो प्वाइंट मैनेजर, जियो प्वाइंट असिस्टेंट मैनेजर ट्रेनी, जेसी मोबिलिटी सेल्स लीड सी और अन्य वेकेंसी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है।
JIO Bharti Eligibility
उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाईट पर उपर दिए गए सभी पदो के लिए पूरी जानकारी प्रस्तुत की गई है, पर ज्यादातर लोगो के लिए सबसे जरुरी पात्रता को नीचे विस्तृत रुप से बताया गया है।
- उम्मीदवार 8वीं, 10वी, 12वीं या ग्रेजुएट मे होना चाहिए पद के अनुसार पात्रता मागी जाएगी।
- छोटे पदो के लिए हिन्दी भाषा व क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरुरी है।
- एक्पीरियंस होने पर सैलरी और कार्यनुभव के हिसाब से पद निश्चित किए जाएगे।
- सैलरी 14 हजार से लेकर 80 हजार तक का प्रावधान रखा गया है।
- न्यूतम 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होगे।
- Official Website : www.jio.com/career