Notebandi Again 2023 : देशभर मे फिर से हो सकती है, नोटबंदी 2000 के नोट पर बडी खबर
Notebandi 2023 : नोटबंदी शब्द का प्रयोग सरकार द्वारा करते वक्त आम जनता के हाथ पाव फूल जाते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के बीच इस वक्त नोटबंदी को लेकर गर्म माहौल है, क्योकी मामला ब्लैक मनी से सम्बन्धित है, और 2000 रुपये के नोटो से है। 2019 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है. जो पहले से बाजार में नोट मौजूद थे वो गायब होते जा रहे हैं। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने 2000 रुपए के नोट को बंद करने की मांग की।

2000 Note News
केंद्र सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके तहत 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अवैध घोषित कर चलन से बाहर कर दिया गया था। पिछले 3 सालों से RBI ने इस नोट की प्रिंटिंग बंद कर दी है. बडी संख्या में 2000 के नकली नोट ज़ब्त किए जा रहे हैं. लोगों ने बड़ी तादात में 2000 के नोट जमा कर रखे हैं, जिसका इस्तेमाल अवैध व्यापार में हो रहा है. कुछ जगह पर ये ब्लैक में मिल रहा है।
2000 रुपए के नोट का अब मतलब नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में 2,000 के नोट के प्रचलन का अब कोई औचित्य नहीं है. अब तो सरकार डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा दे रही है. इसलिए मेरा सरकार से अनुरोध है कि वह चरणबद्ध तरीके से 2,000 के नोटों को धीरे-धीरे बंद कर दिया जाना चाहिए.’’ जनता को भी वैद्य नोटों को बदलने के लिए साल-दो साल का समय देना चाहिए. एक निश्चित समय सीमा के बाद 2000 के नोट के प्रचलन की कोई ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए। ब्लैक मनी को अगर बंद करना है तो 2000 के नोट को बंद कर देना चाहिए।