Driving New Rules : ड्राइविंग करने वाले ध्यान दें 10 हजार जुर्माने से बचे नया नियम लागू हुआ
Driving New Rules : ड्राइविंग करने वाले ज्यादातर लोगो को यातायात के नियमो के बारे मे ठीक ढंग से सही जानकारी नही होती है, उनके लिए यह एख बडी खबर हो सकती है, ज्यादातर इन दिनो यह काफी ज्यादा क्रेज का विषय बना हुआ है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगो के भारी चालान कट रहे है तो अभी हाल ही मे नए नियमो मे क्या बदलाव किए गए है, इस बारे मे नीचे विस्तार से बात करेगे तथा भारी भरकम जुर्माने से आप कैसे बच सकते है।

Driving New Rules
ड्राइविंग लाइसेंस ज्यादातर नए युवाओ मे बहुत ही कम होते है, पर अभी हाल ही मे कुछ ऐसे मामले आए जिससे चालान की संख्या मे काफी ज्यादा वृद्धि हुई है, ज्यादातर केस मे वे युवा जिनके लाइसेंस नही बने होते है, वे किसी अन्य कि गाडियो को चलाते है और पकडे जाने पर गाडी सीज तथा भारी जुर्माना बन सकता है।
नए नियमो मे बात करें तो गाडी के नियमो का पालन न करते हुए किसी भी प्रकार के स्टंट पर रील्स बनाने व अन्य किसी प्रकार कानूनी नियमो का उलंघन करने पर विडियो वायरल या पकडे जाने पर 10 से 20 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड सकता है।
Driving RTO New Rules
यातायात नियमो को ध्यान मे रखते हुए मंत्रालय ने डिजिटाइजेंशन को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा कुछ ज्यादातर सभी राज्यो के लिए यातायात के कुछ एप को जारी किया गया है, जिसकी मदद से आप बडी आसानी से अपने सभी साधनो के दस्तावेज वहा पर रख सकते है, आपको किसी भी प्रकार से जरुरी दस्तावेज की कापियो को लेकर के नही चलना होगा ऐसे मे उत्तर प्रदेश राज्य के लिए M Parivahan नाम के एप को जारी किया गया है, जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है।