Aadhar Card News : आधार कार्ड वालो को मोदी सरकार दे रही है 4 लाख 78 हजार रुपये जाने इसे कैसे
Aadhar Card News : आधार कार्ड वाले उपभोक्ता को मोदी सरकार कैसे 4 लाख 78 हजार रुपये दे रही है, यह खबर के वायरल होते देर नही लगी ऐसे मे करोडो लोगो ने इसे इतना ज्यादा शेयर किया की इस खबरो को बहुत से YouTube चैनल और समाचार एजेंसीयो द्वारा बढा चढा के दिखाया जिससे बहुत से लोगो को इसकी जॉच करनी पडी और अन्त मे यह खबर कुछ और ही निकली जाने आप कैसे इस बहुत बडे फ्रांड से बच सकते है।

Aadhar Card News
सोशल मीडिया में आधार कार्ड ऑनर को लेकर जो खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, उसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी आधार कार्ड ऑनर को 47 लाख 78 हजार रुपये दे रही है. मैसेज में बताया गया कि केंद्र सरकार आधार कार्ड से लोन दे रही है. मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया गया है और उसमें साफ-साफ अप्लाई करने के लिए कहा जा रहा है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी है। इस वायरल मैसेज के सच के बारे में पता लगाने के बाद में पीआईबी ने बताया है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फेक है।
Aadhar Card से हो सकती है ठगी
सोशल मीडिया में आये दिन ऐसे कई मैसेज और खबरें आती हैं, जिसपर एकबारगी विश्वास कर लेने और उसमें दिये गये सुझाव को फॉलो करने से कई लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो चुके हैं. क्योंकि साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए इस तरह के हथकंडे रोजाना अपनाते हैं. इसलिए लोगों को हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.