Aadhar Card Loan : आधार कार्ड से 1 लाख तक पर्सनल लोन पाए बिना किसी अन्य कागज के

Aadhar Card Loan : आधार कार्ड से लोन वर्तमान मे बहुत से एप व बैंक दे रहे है, क्योकी अधिकतर बैंक आपको लोन तब देती है, जब आपका सिविल स्कोर अच्छा हो, या आप कही सैलरी इनकम जनरेट कर रहे हो, या आप किसी सरकारी या गैर सरकार नौकरी मे हो या आप आइटीआर टैक्स भरते हो ऐसी स्थिति मे आपको लोन दिया जाता है पर अगर आपके पास इन सबसे से किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज नही है, तब भी आप बडी आसानी से आधार कार्ड से लोन पा  सकते है, आइए जानते है, इसके बारे मे की कैसे आपको आधार कार्ड लोन मिलेगा।

aadhar card loan
aadhar card loan

Aadhar Card Loan

आधार कार्ड की मदद से लोन लेने के लिए आप बैंक, एप व किसी लोन एडवाइजर की मदद ले सकते है, पर मै कुछ आसान पडने वाले मेथड की मदद से लोन की प्रक्रिया के बारे मे बताउगा। असली, बैंक और एनबीएफसी (NBFC) अब आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन की सुविधा देते हैं।

ऐसी स्थिति मे आपका यह दस्तावेज इमरजेंसी के रुप मे काम करेगा वही आपको पास आधार कार्ड, पैन कार्ड व एक बैंक खाते का होना जरुरी है। आधार कार्ड की मदद से आपको पर्सनल लोन मिलेगा वही IIFL Finance द्वारा पर्सनल लोने के लिए आपको इने आफिस मे जाना होगा जहा पर आपके सिविल के आधार पर लोन दे दिया जाएगा।

Aadhar Card Personal Loan Full Details

  • HDFC बैंक भी आपको आधार कार्ड की मदद से 40 लाख तक का पर्सनल लोन देती है, जिसे आप 6 साल से शुरु कर सकते है, इसके लिए लगने वाली ब्याद दर 10% से 20% तक हो सकती है, वही प्रोसेसिंग फीस 5,000 रुपये इसमे लगते है।
  • ठीक यही लोन AXIS बैंक भी आपके लोन देती है, जिसमे आप 1 से 5 साल तक इसे ले सकते है, वही 2% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।
  • कोटेक महिंद्रा लोन भी आपको पर्सनल लोन दे रहा है, पर इसकी ब्याज दर थोडी ज्यादा होती है वही इसे आप 6 साल तक ले सकते है इसकी प्रोसेसिंग फीस 3% है।

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें

  • आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए
  • कम से कम 2 साल का और वर्तमान कंपनी के साथ न्यूनतम 1 वर्ष का काम का अनुभव
  • 15,000 रु. की नेट मासिक वेतन
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here