AC Fan Launch : एसी का खेल खत्म 12 डिग्री गर्मी कम कर देगा गर्मी मे सर्दी का मौसम लाखो लोग ले रहे है
AC का खेल खत्म मार्केट मे आ गया एक अनोखा पंखा गारंटी के साथ 12 डिग्री तक कम कर देगा टम्प्रेचर ऐसे ही अभी हाल ही मे एक नए प्रकार के पंखे की मार्केट मे भारी डिमांड है उपलब्ध पंखा की खास बात अन्य पंखो की तुलना मे सबसे अलग है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस पंखे के बारे मे ठीक ढंग से समय से पहले जानना जरुरी है, क्योकी भारी डिस्काउंट के साथ भारी मात्रा मे लोग इसे खरीद भी रहे है, आइए जानते है, इस पंखे के बारे मे क्यो लोकप्रिय हो रहा है, ये पंखा।

AC Fan Launch
भारत मे यह पहला फैन है, जो क्लाउड कूलिंग फैन के नाम से जाना जाता है, इस पंखे की सबसे अलग बात यह है, की उपलब्ध पंखे मे आधुनिक टेक्नोलाजी का उपयोग हुआ है, जो किसी AC के मुकाबले सबसे अलग है, पहला क्लाउट कूलिंग फैन (Orient AC Fan) के नान से लान्च हुआ है, इसे Orient कम्पनी द्वारा तैयारी किया है, इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो गई है, की इस पंखे के लिए आपको आनलाइन वेबसाईट पर थोडा इन्तजार करना पडता है, क्योकी जैसे ही कुछ क्वांटिटी आती है, तुरन्त यहा से बिक जाती है। उपलब्ध पंखा 12 डिग्री तक आपको टेम्प्रेचर को खत्म कर देगा। इस पंखे के बारे मे नीचे विस्तार से बात करेगे की इसमे और क्या विशेषताए है।
AC Cloud Fan Full Details
उपलब्ध पंखा आपको आनलाइन 15,999 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इस फैन में कुछ पैनल्स दिए गए हैं जिनमें से क्लाउड्स निकलते हैं। इसमें 4 से 5 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो 8 घंटें तक चलने मे सछम है। उपलब्ध पंखे की खासबात यह है, की आप इसके क्लाउड से भीगेगे नही ना ही आपको नमी जैसा कुछ ऐहसास होगा। उपलब्ध पंखे मे किसी भी तरह की कोई शोर नही है, यह फुल न्वाइस प्रुफ है। इसमें ब्रीज मोड भी दिया गया है जो कमरे को और भी ठंडा कर देता है।