Agniveer Bharti Selection Process : अग्निवीर तीनो सेना भर्ती मे सेलेक्शन कैसे मिलेगा और फिजकल कैसे होगा तुरन्त जाने
Agniveer Bharti Physical Details : अग्निवीर सेना भर्ती की तैयारी लाखो की संख्या मे छात्रो ने करना शुरु कर दिया है, पर अभी हाल ही मे अग्ननिपथ योजना के अन्तर्गत बडी संख्या मे उम्मीदवारो इसके लिए आवेदन किया है, जिसके अन्तर्गत ज्यादातर उम्मीदवार को उपलब्ध अग्निवीर सेना भर्ती की फिजिकल प्रक्रिया और सेलेक्शन प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से पता नही होगा इसलिए उनके लिए यह काफी बेहतर जानकारी हो सकती है, नीचे हमने सभी कुछ जरुरी अपडेट प्रस्तुत किए हुए है, आपको ध्यान देकर पढना जरुरी है।
Agniveer Sena Bharti Physical
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना इंडियन आर्मी के फिजिकल के बारे मे बात करने वाले है जो कि इसमे हम आप को बताएंगे की पुसप कितना होगा रनिंग कितना होगा कितने मिनट मे हम दौड पाएंगे और हमे कितना मार्कस मिलेगा इसके लेकर हम सारी जानकारी इस लेख के द्वारा देंगे सबसे पहले तो हम जानाकारी देंगे अग्निवीर इण्डियन आर्मी की सबसे पहले तो आपका होगा दौड ।
दौड : 1.6 किलो मीटर का होगा और आप की क्षमता के अनुसार आपको दो ग्रुप मे बाँट दिया जाएगा अगर आप 5.30 सेकण्ड लगाते है तो आपको मिलेगा। 60 अंक तो आप ग्रुप वन मे आएंगे अगर आप इसके बाद लगाते है तो आप को मिलेगा 48 अंक
अब हम बात करेंगे पुसप के बारे मे आप को 10 पुसप मारना होगा इसके बाद आपको 9 फिट लम्बी कूद करना होगा लम्बाई कमसे कम 170 से0 मी0 होनी चाहिए,वजन 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर ) हो सिपाही क्लर्क/ स्टोरी कीपर/ टेक्निकल इनवेट्री मैनेजमेंट लम्बाई कमसे कम 162 सेमी ,वजन 50 किलो और सीना 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो अग्निवीर ईण्डियन आर्मी मे यही प्रोसेस होता है ऐसे मे हम आपको बता दे कि बहुत ही आसान है इण्डियन आर्मी को ज्वाइन करना बहुत सुनहरा मौका है आपके पास नीचे दिये गए लेख को ध्यान पूर्वक पढे हमने अग्निपथ इण्डियन आर्मी के फिजिकल के बारे मे हमने और जानकारी दिया है
Agniveer Sena Bharti Selection Process
- सबसे पहले शरीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगा।
- इसके बाद शारीरिक मापतौल होगा।
- इसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा
- उपरोक्त चरणो मे सफल अभ्यार्थियो को लिखित परिक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- 1600 मीटर – दौड – 5:30 सेकण्ड मे – 60 मार्क्स
- पुल अप्स – 10 करना है
- सीना – 77 सेमी ( फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए)