Airforce Agniveer Bharti : एयरफोर्स अग्नीवीर भर्ती शुरु 10+2 वाले तुरन्त फार्म भरे 40 हजार सैलरी

भारतीय वायु सेना द्वारा एयरफोर्स अग्नीवीर भर्ती के लिए आनलाइन नाटिफिकेश कई दिनो पहले जारी कर दिया जा चुका है, ऐसे मे अभी तक ज्यादातर उम्मीवदारो को इस भर्ती के बारे मे ठीक ढंग से सही जानकारी नही होगी उनके लिए यह खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, एयरफोर्स अग्नीवीर भर्ती के लिए जारी किए गए नाटिफिकेशन के आधार पर पाठ्यमक्रम, योग्यता, उम्र सीमा, परीक्षा मे कैसे प्रश्न पूछे जाएगे तथा सैलरी कितनी मिलेगी इस बारे मे नीचे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।

AIRFORCE AGNIVEER BHarti
AIRFORCE AGNIVEER BHarti

Airforce Agniveer Bharti

एयर फोर्स अग्नीवीर भर्ती के लिए आवेदन 17 मार्च 2023 से जारी कर दिए गए है, जिसके लिए आखिरी तिथि 31 मार्च 2023 तक रखी गई है, परीक्षा की तिथि 20 मई 2023 को की जानी है, उसी को देखते हुए एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले ही जारी कर दिए जाएगे, आपके समय रहते इसके लिए आवदेन करना होगा और मागी जाने वाली योग्यता को एक बार आपको ध्यान देना होगा जिसको हमने नीचे प्रस्तुत किया हुआ है।

Air Force Agniveer Eligibility

भारतीय एयर फोर्स द्वारा पात्रता की बात करे तो 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र के आवेदन करने के पात्र होगे, जिसमे अग्नीवीर वायु इनटेक के पदो पर नियुक्तिया की जानी है, इसके लिए उम्मीदवार की योग्यता 10+2 से इण्टर पास होना चाहिए जिसमे उम्मीदवार के विषय गणित, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी के साथ साथ 50% अंक होने चाहिए या 3 साल का Engineering डिपार्टमेंट मे Mechanical/Electrical/Automobile/Computer Science/ Technology/ Information Technology का डिप्लोमा 50% होना चाहिए।

  • लम्बाई कम से कम 152.5 CMS होना चाहिए।
  • सीने की चौडाई 5 cms होनी चाहिए।

Agniveer Air Force Bharti Benefits

अग्नीवीर भर्ती के बारे मे आपको पता ही होगा की उसमे उम्मीदवार को 5 साल के लिए नौकरी पर रखा जाता है, जिसके बाद इन्हे कुछ बेनिफिट भी सेना की तरफ से दिए जाते है।

  • 17.5 से 21 साल की युवा उम्र मे नौकरी
  • LIC जीवन बीमा 48 लाख कवर के साथ।
  • अग्नीवारी स्किल सर्टीफिकेट
  • पहले साल 30 हजार महीने फिर चौथे साल 40 हजार तक सैलरी।

Agniveer Bharti Online Registration

  • सबसे पहले अभ्यर्थी www.agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
  • इसके बाद अग्निवीर एयरफोर्स रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
  • अग्निवीर भर्ती के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अग्निवीर एयरफोर्स फॉर्म फाइनल सबमिट करें.
अपने प्रश्न पूछे