Bank NEWS : सभी बैंक खाता वालो के लिए बहुत बडी खबर 4 बडे नियम लागू, ध्यान दो वर्ना पछताओगे

All Bank New Update 2023 : दोस्तो अगर आपका भी खाता किसी भी बैंक मे खुला है फिर चाहे वह सरकारी मे हो या किसी प्राइवेट बैंक मे खुला हो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि सरकार ने चुनाव होने से पहले सभी बैंको के लिए 4 बडे नियम लागू कर दिए है। जो आप सभी ग्रांहको को जानना बहुत ही जरूरी है। ऐसे मे कई राज्यो के चुनाव की तारिखो का ऐलान हो चुका है। जिसके कारण 4 बडे अपडेट आए है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको बैंक मे लागू इन 4 बडे अपडेट के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

BANK NEWS 8 AUGUST TODAY
BANK NEWS 8 AUGUST TODAY

Bank NEWS

दोस्तो अगर आपका खाता किसी भी बैंक मे खुला है तो अपको इस नए नियम के बारे मे जानना बहुत ही जरूरी है। दोस्तो आपको पता है की 5 राज्यो मे चुनावी तारिख की घोषणा और आचार संहिता लागू होने के बाद सभी बैंक खाता वालो के लिए 4 बडे अपडेट नए नियम निकल कर आए है। तो चलिए जानते है। सबसे पहले तो RBI ने शहरी सहकारी बैंको पर लिया बडा फैसला, गोल्ड लोन की सीमा दो लाख रूपये से बढाकर चार लाख कर दिया है। यनि सहकारी बैंको पर पहले ये लिमिट थी की गोल्ड लोन पर ग्राहंको को 2 लाख रूपये से ज्यादा लोन इशू नही कर सकते थे, लेकिन अब शहरी सहकारी बैंको के लिए बुलेट पुनर्भगतान योजना के तहत सोने के बदले कर्ज (गोल्ड लोन) की सीमा को दोगुना कर चार लाख रूपये कर दिया गया है। अब आपको चार लाख रूपये का गोल्ड लोन मिलेगा।

Bank FD Big NEWS

अगली बडी अपडेट इस सरकारी बैंक का FD हुआ और भी आकर्षक, ब्याज दरो मे किया 0.50% तक की बढोतरी अब इतना मिलेगा ब्याज तो ऐसे मे वो सरकारी बैंक है, बैंक ऑफ बडौदा मे अब FD पर ज्यादा ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेंगा 7.75% तक का रिटर्न मिल रहा है अभी आज से यहां पर बढी हुई दरें लागू हो चुकी है इससे पहले भी हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था इस बैंक से अगर लिए हैं होम लोन पर्सनल लोन कार लोन तो बढ़ गई आपकी EMI अब ज्यादा देना होगा।

SBI Bank Big NEWS

अगली बडी अपडेट है की SBI से ग्रीन इनिशिएटिव के लिए कर्ज लेने पर छूट देने का ऐलान किया है, भारतीय स्टेट बैंक के चेयर मैन की तरफ से खुद इस बात की घोषणा की गई है। ग्रीन इनिशिएटिव का मतलब यह है की SBI से हरित पहल के लिए कर्ज लेने पर आपको SBI से विशेष छूट मिलेगी। उन्होने कहा की प्रस्तावित योजना पर्यावरण, सामाजिक और सरकारी प्रशासन या ईएसजी- अनुपालक बिल्डरो का आकलन करना और उन्हे और घर के प्रस्तावो को सस्ता ऋण प्रदान करना है। ऐसे मे उन्हे 10-25 आधार अंक की छूट पर स्थित ब्याज हिस्सेदारी, ओहियो होम ग्रीन लोन लेने वालो को प्रस्ताव भी दिया है।

Bank Big Update

स्विस बैंक ने भारत सरकार से साझा किया खाताधारको का डेटा, अब हमारे देश मे टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिग करने वालो की अब खैर नही, ऐसे मे भारत को मिला स्विस अकाउंट डिटेल्स का 5वां सेट इसमे नाम-पते से लेकर अकाउंट बैलेंस तक की जानकारी, मनी लॉन्ड्रिग जांच मे मिलेगी मदद, ऐसे मे हम आपको बता दे की चुनाव से पहले आपको स्विस बैंक मे जमा काले धन से कुछ योजनाओ का लाभ मिल सकता है। इसके खाता धारको को

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे