Bajaj Pulsar CNG : पहली CNG बाइक 18 जून को लान्च होगी पेट्रोल की झंझट खत्म बडा माइलेज

Bajaj Pulsar NS400Z : बजाज की सीएनजी बाइक भारत मे जल्द ही लान्च होने वाली है, ऐसे मे भारत मे यह पहली सीएनजी युक्त बाइक होगी आते ही मार्केट मे तहलका मचा देगी क्योकी उपलब्ध CNG वेरियंट मे अभी तक केवल कारे ही होती थी पर अब सीएनजी युक्त बाइक का प्रचलन का पहला दौर बजाज शुरु करने जा रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इससे काफी ज्यादा उम्मीदव है, आइए जानते है, इस बािक के बारे मे विस्तार से।

bajaj pulsar cng bike
bajaj pulsar cng bike

Bajaj Pulsar NS400Z Bike

बजाज बाइक निर्माता कम्पनी ने अभी हाल ही मे मीडिया के सामने एलाउन्स किया है, की वह अपनी CNG Bike को 18 जून 2024 को लान्च करेगी दुनिया की पहली CNG Bike अभी हाल ही मे मिडिया द्वारा बैठक मे इसकी पुष्टि की गई है, इसकी लान्चिंग इवेंट मे राजीव बजाज ने बताई है, भारत मे इसको सबसे पहले लान्च किया जा रहा है, इस बाइक का मुख्य मकसद कम खर्च मे ज्यादा दूरी तय करना है। यह विश्वस्तरीय बाइक मार्केट मे पहली बाइक होगी जो CNG से चलेगी।

Bajaj CNG Bike के बारे मे विस्तार से

बजाज की इस सीएनजी मोटरबाइक को कई बार बाहरी मार्केट मे टेस्टिंग को दौरान देख गया था जिसके बाद समाचार एजेंसी को बजाज के नए प्रोटेक्ट के बारे मे समय से पहले पता हो गया था। ऐसे मे आने वाली इस बाइक मे एक कम्प्यूटर माडल होगा, 100 से 125 सीसी का इंजन होगा, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक, ड्रम ब्रेक, सेफ्टी नार्म्स, एबीएस व अन्य बहुत से नए नए फीचर्स दिए गए है।

Bajaj CNG Bike की पीछे की वजह

इस प्रकार की बाइक की डिमांड बहुत ही ज्यादा लोगो को थी जिसका प्रमुख कारण था की कितने कम खर्च मे ज्यादा दूरी तय की जाएगी क्योकी सीएनजी का माइलेज पेट्रोल बाईक की तुलना मे ज्यादा होगा ऐसी स्थिति मे बाइक का माइलेज बहुत अधिक बढ जाएगा और आने वाले समय मे पेट्रोल की खपत को कम करके सरकार के साथ साथ पर्यावरण और लोगो को पैसा बचाने मे काफी मदद मिलेगी।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे