Bank NEWS : सभी बैंक के खाताधार, पोस्ट ऑफिस खाता वालो की बल्ले बल्ले 2 बहुत बडी खुशखबरी

Bank NEWS : दोस्तो अगर आपका किसी भी बैंक मे खाता है, या पोस्ट ऑफिस मे खाता है तो सभी लोगो के लिए मोदी सरकार की तरफ से 2 बडी घोषणा की गई है। यूं कह सकते है कि ब्याजदरो को लेकर मोदी सरकार ने सभी ग्रांहको को बडी खुशखबरी दे दी है। जो कि देश के आम नागरिको के लिए बडी खुशखबरी है। पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक से जुडी कोई भी स्कीम मे अगर आप निवेश कर रखे है तो बडी खुशखबरी, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको मोदी सरकार के 2 बडी घोषणा के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

sbi bank and post 2 big update
sbi bank and post 2 big update

Bank NEWS

दोस्तो अगर आपका खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे खाता है तो उन लोगो के लिए मोदी सरकार ने 2 बहुत ही बडी घोषणा कर दी है। यूं कह सकते है कि मोदी सरकार ने व्याज दरो पर बडा ऐलान किया गया है। जो कि देश के आम नागरिको के लिए बडी खुशखबरी है। पोस्ट ऑफिस या बैंक से जुडी किसी भी स्कीम मे अगर आपने निवेश कर रखा है, तो जैसे देखिए स्मोल सेविंग स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृध्दि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, टाइम डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम PPF। ये वो वाली योजना दोस्तो जो केल पोस्ट ऑफिस से मिलती थी, लेकिन अभी आप किसी भी बैंक से इन योजना का लाभ ले सकते है।

बॉकी किसान भाई लोगो के लिए किसान विकास पत्र, टाइम डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, PPF से जुडे हुए है या निवेश किए हुए है तो अब आपको व्याज दर अब आपको ज्यादा मिलेगा। देखिए मोदी सरकार की तरफ से बहुत ही बडा फैसला लिया गया है। कि 5 साल की RD पर अब 6.7% सालाना ब्याद मिलेगा। इंटरेस्ट रेट मे 0.2%  की भी बढोतरी की गई है। और दूसरी स्मॉल सेविग्स स्कीम के लिए सरकार ने पिछली बार ब्याज दर बढाया था। इस बार क्या फैसला लिया तो दोस्तो मै आपको बता दू की 30 तारिख से पहले पोस्ट ऑफिस योजनाओ मे आधार कार्ड जमा करा दें, वर्ना फ्रिज हो जाएगा निवेश, PPF,NSC,SCSS जैसी योजनाओ मे निवेश किया है तो फ्रीज हो जाएगा आपका अकाउंट, आपके लिए बहुत ही जरूरी है ये अपडेट। सरकार की तरफ से KYC करने का आदेश जारी कर दिया गया है सभी नागरिको के लिए।

बैंको मे ब्याज दर बढी

केन्द्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए रिकरिंग डिपॉजिट(RD) पर ब्याज दरो मे 0.2% की बढोतरी की है। और दोस्तो यह लगातार पंचवी तिमाही है जब इन स्कीम्स की दरो मे बढोतरी की गई है। तो ये बढती महंगाई की जोड मे सरकार का अच्छा फैसला है। इस संबंध मे वित्त मंत्रालय ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके मुताबिक 5 साल की RD पर ब्याज दरे 6.5% से बढाकर 6.7% कर दी गई है। और अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरे जुलाई-सितंबर की तरह रखी गई है। अभी सबसे ज्यादा 8.2% ब्याज सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिल रही है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे