Bank Balance Check किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें घर बैठे बैंक जाने की चिन्ता खत्म तुरन्त देखे

Bank Balance Check : किसी भी बैंक का खाता अगर आपके पास है, तो आप कैसे बडी आसानी से अपना बैंक खाता कैसे चेक कर सकते है, इस बारे मे नीचे विस्तृत जानकारी प्रस्तुत कर रहे है, ज्यादातर लोगो के मोबाइल ट्रांसजेक्शन के मैसेज ठीक ढंग से मोबाइल पर नही प्राप्त होते है, ऐसे मे उन्हे बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पडता है, जिसको देखते हुए बैको ने अन्य कई तरीके दिए हुए है, की कैसे आप इन तरीको से बडी आसानी से अपना खाता खुद से कैसे चेक कर सकते है, बिना बैंक जाए हुआ तो देरी न करे हमेशा के लिए इसे याद करले।

BANK BALANCE CHECK
BANK BALANCE CHECK

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bank Balance Check

बैंक बैंलेंस चेक करने के लिए कई प्रकार है, पहला अगर आपके पास नेट बैंकिंग है, तो आप लागिन करके चेकिंग कर सकते है, दुसरा आपका खाता Phone Pay, Gpay, Bhim & Other Payment App से लिंक है, तो आप Check Balance की मदद से खाता मे पैसा चेक कर सकते है, और अगर आपको पास Aadhar Card है, तो भी आप बडी आसानी से इस नियम की मदद से खाते का पैसा चेक कर सकते है।

Aadhar Card Se Paisa Check

आधार कार्ड से पैसा चेक करने के लिए इसके लिए निम्न प्रक्रिया द्वारा बैलेंस को देखा जा सकता है,

  • अपने मोबाइल फोन से*99*99*1#  डायल करें।
  • डायल करने के बाद अपना आधार नंबर उसमें डालना होगा !
  • आधार डालने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें !
  • उसके बाद फिर से एक बार आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा !
  • वेरीफाई आपसे करवाया जाएगा !
  • इस तरह से आपको बैंक अकाउंट की डिटेल देखने को मिल सकती है !

SMS से बैंक बैलेंस चेक करें

आपको बता दें की सभी बैंकों का SMS द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए जो नंबर डायल करना होता है ! वह सभी बैंकों का अलग अलग होता है 1कुछ महत्वपूर्ण बैंकों के नंबर इस प्रकार हैं !

  •  एचडीएफसी बैंक *99*43#
  •  आईसीआईसीआई बैंक *99*44#
  •  बैंक ऑफ बड़ौदा *99*48#
  • इलाहाबाद बैंक *99*54#
  •  भारतीय महिला बैंक *99*86#
  • बैंक ऑफ इंडिया *99*47#
Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Comments are closed.