Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Bank Big Alert : बैंक मे खाता है सावधान ये 5 App तुरन्त डिलीट करें वर्ना खाता हो जाएगा खाली

Bank Biggest News : बैंको मे खाता ज्यादा लोगो के पास है, ऐसे मे आपके खाते मे कितना पैस है, या कितना क्या लेन देन आपने किया है, इस बारे मे ठीक ढंग से ज्यादातर लोगो को जानकारी नही होती है, ज्यादातर लोगो के खाते मे पैसे कटने की समस्या आए दिन आती रहती है, जिसके लिए ज्यादातर लोगो को बैंको के चक्कर काटने पड जाते है, ऐसे मे इस वक्त पैसे काटने और लुटने की एक बहुत ही बडी खबर आ रही है, जिससे बडी चपत लोगो को लग रही है, इस वक्त नीचे दी जाने वाली पूरी खबर को ध्यान से पढे।

bank account balance nil
bank account balance nil

Bank Biggest News

हाल ही मे एक रिपोर्ट द्वारा दावा किया है, शार्कबॉट नामक एक नए बैंकिंग फॉर्मल ने ऐसे ऐप्स को संक्रमित किया है जो कई देशों में एंड्रॉइड यूजर्स को प्रभावित कर सकते हैं, यह एप अगर के अलावा कुछ और भी ऐसे एप है, जो अगर आपको फोन मे है, तो आपको खाते से पूरा पैसा बडी आसानी से निकाले जा सकते है, ज्यादातर लोगो को इस एप द्वारा लाखो रुपये का धोखा मिल चुका है।

यह ऐप्स हैं सबसे खतरनाक

गूगल प्ले स्टोर्स पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो सभी फोन्स में होते हैं. जैसे सोशल मीडिया ऐप्स, पेमेंट ऐप्स और कई एडिटिंग ऐप्स. लेकिन कई ऐप्स ऐसे होते हैं, जो काफी खतरनाक होते हैं. उनको फोन में इंस्टॉल करते ही हैकर्स फोन पर कब्जा कर लेते हैं और सामने वाले के बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं.

थ्रेट फैब्रिक की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘वल्चर एक एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन है, जो अपनी स्क्रीन-स्ट्रीमिंग क्षमताओं का उपयोग करके संक्रमित उपकरणों से पीआईआई चुराने में माहिर है.’ थ्रेटफैब्रिक ने Google Play स्टोर पर तीन नए ड्रॉपर खोजे, जिनमें 1,000 से 100,000 इंस्टालेशन शामिल हैं.

इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट

  • Manager Small Lite
  • My Finances Tracker
  • Zetter Authentiction
  • Codice Fiscale 2022
  • Recover Audio
  • Image and Videos
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.