Government Big Alert : MDH और एवरेस्ट के मसाले से कैंसर का खतरा इन देशों में लगा बैन, अब भारत सरकार का एक्शन अभी एक दिन पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि एमडीएच और एवरेस्ट जैसे मसालों से कैंसर का खतरा है राइट तो इस रिपोर्ट के बाद अब भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और अब ना सिर्फ इन मसालों को लेकर बल्कि मार्केट में चल रहे सभी तरह के मसालों पर सरकार की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की है।
क्या है वो रिपोर्ट आप सभी को जरूर जाननी चाहिए क्योंकि हर रोज हम भी घरों में इन मसालों को काम में लेते हैं हो सकता आप किसी दूसरे ब्रांड के काम में लेते होंगे लेकिन सब्जी बनाते समय दाल चावल करी बनाते समय या कुछ जो नॉनवेज खाते हैं वो अलग ही नॉनवेज के मसाले काम में लेते हैं, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खबर हो सकती है।
Government Alert
लेकिन गरम मसाला वगैरह हर तरह के मसाले काम में लिए जाते हैं, जरूरी नहीं कि चाहे आप एमडीएच या एवरेस्ट ले रहे हो कोई दूसरी कंपनी का तो लेते होंगे तो आपको ये लेख को ध्यानपूर्वक पढना चाहिए कि सरकार की तरफ से क्या चेतावनी जारी की गई है सबसे पहले देखिए इस रिपोर्ट के बाद हांगकांग देश में एवरेस्ट और एमडीएच के चार तरह के मसालों पर बेन लगा दिया बेन लगाने की वजह क्या है क्योंकि इन दोनों ही कंपनियों के करी मसालों में पेस्टीसाइड की मात्रा ज्यादा पाई गई और पेस्टिसाइड जो कि एक तरह से कीटनाशक की तरह काम करता है उसकी मात्रा मसालों में ज्यादा होने की वजह से इससे हमारे शरीर में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है यही वजह है कि हांगकांग देश ने एमडीएच प्राइवेट लिमिटेड और एवरेस्ट फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के करी मसालों की सेल पर बैन लगा दिया।
देशभर मे ये मसाले बैन
पूरी कंट्री में वैसे हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रेजन है चाइना का एज ए पार्ट ऑफ चाइना कंट्री चाइना देश समझ सकते हैं आप लेकिन अब आप वजह तो समझ पा रहे होंगे कि इन मसालों में ये केमिकल्स ज्यादा पाए जा रहे हैं इसी वजह से दुनिया के कुछ देशों में इन पर बैन लगाया जा रहा है क्योंकि इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ने एथिलीन ऑक्साइड को ग्रुप वन कार्सिनोजेन के रूप में क्लासिफाई किया है और फूड रेगुलेशन के मुताबिक ह्यूमन कंजप्शन के लिए पेस्टिसाइड वाले फूड सिर्फ तभी बेचे जा सकते हैं जब फूड स्वास्थ्य के लिए खतरनाक या हानिकारक ना हो लेकिन यहां पर तो कैंसर का खतरा हो रहा है तो कितने हानिकारक है आप समझ सकते हैं।
सरकार की नई एडवाइजरी जारी
जैसे ये रिपोर्ट सामने आई और दुनिया के कुछ देशों ने बैन लगाया उसके बाद देखिए आप होता क्या आज अभी-अभी सरकार की तरफ से एक नई एडवाइजरी जारी की गई जिसमें एमडीएच एवरेस्ट समेत सभी तरह की कंपनियों के मसालों की जांच करने का आदेश दिया है। क्योंकि हांगकांग और सिंगापुर दो जगहों पर तो बेन लग ही चुका है उसके बाद अब भारत सरकार एक्शन में आई और सभी तरह के मसालों की जांच की जाएगी एफएसएसएआई के द्वारा यानी फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अब इन मसालों की जांच होगी सरकार ने फूड कमिशनर से सभी कंपनियों के मसालों का सैंपल कलेक्ट करने को और उसकी लेबोरेटरी में जांच करने को लेकर ऑर्डर जारी कर दिया गया है ये वो चार तरह के मसाले हैं दोस्तों जिनमें लिमिट से ज्यादा कार्सिनोजेनिक पेस्टिसाइड पाया गया जो कि कैंसर के लिए जिम्मेदार है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |