Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Bank Holiday : अक्टूबर महीने 16 दिन बैंक बंद लिस्ट देखो मात्र 5 दिन बचे निपटा लो बैंक के ये काम

Bank Holiday NEWS : बैंकिंग सेक्टर और बैंको मे खाता वालो के लिए बहुत ही बडी खबर हो सकती है, क्योकी बैंक मे अगर खाता खुला है, तो आपको यह खबर को ध्यान देना होगा क्योकी अगले 5 दिन बाद बैंको मे बहुत बडी छुट्टी आने वाली है, ऐसे मे ज्यादातर बैंक वालो को इस छुट्टी से काफी ज्यादा परेशानी भी हो सकती मिली जानकारी और छुट्टी को देखते हुए आपके समय से पहले जितने भी बैंकिंग काम काज है, उन्हे निपटाने बहुत जरुरी है नीचे बैंक छुट्टी की लिस्ट के साथ साथ अन्य इसी महीने के बाद बंद होने वाले बैंकिग नियमो को भी ध्यान दें।

16 days all bank closed
16 days all bank closed

Bank NEWS

बैंकिंग सेक्टर से सम्बन्धित एक बडी खबर यह है, की 2000 के नोट 5 दिन बाद पूरी तरह बेकार माने जाएगे क्योकी RBI द्वारा जारी 2 हजार के नोटो को जमा करने की आखिरी तिथि 30 सितम्बर रखी गई थी इस तिथि के बाद अगर कोई भी व्यक्ति बैंक मे 2 हजार के नोटो को बदलाने के लिए जाता है, तो उन्हे तगडा नुकसान हो सकता है। अभी पूरे देश के पास 5 दिन का समय है, इस नोट को जमा या चेंज करवाने के लिए।

वही अगर आपने अपने बैंको से किसी भी प्रकार की कोई योजना, स्कीम और फंड के साथ कोई छोटी बचत योजना मे निवेश किया है, तो 30 सितम्बर के पहले आधार नंबर को अपडेट करवा ले नही भारी झटका लग सकता है आपको।

Demat Account : 30 सितम्बर तक डिमैट खाता और मुचुअल फंड मे नामिनी एड करदे नही आपके अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।

October Bank Holiday List

  • 2 अक्टूबर 2023 –   सोमवार महात्मा गांधी जयंती
  • 14 अक्टूबर 2023 – शनिवार, महालया
  • 18 अक्टूबर 2023 – बुधवार, कटि बिहु
  • 21 अक्टूबर 2023 – शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
  • 23 अक्टूबर 2023 – सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
  • 24 अक्टूबर 2023 – मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा
  • 25 अक्टूबर 2023 – बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
  • 26 अक्टूबर 2023 – गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस
  • 27 अक्टूबर 2023 – शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
  • 28 अक्टूबर 2023 – शनिवार, लक्ष्मी पूजा
  • 31 अक्टूबर 2023 – मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन
  • इस बार अक्तूबर महीन में कुल 5 रविवार पड़ रहे हैं। इन पांच रविवार को भी बैंक की छुट्टियां रहेंगी
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.