Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Bank & School Holiday : अगस्त महीने मे बैंक और स्कूल मे 10 दिन की छुट्टिया रहेगी देखे अवकाश लिस्ट सभी राज्यो मे

Bank & School Holiday in August Month – प्रत्येक माह में बैंकों और स्कूल की छुट्टियां निर्धारित होती है। पहले से ही यह लिस्ट बैंक के लिए अलग और स्कूलो के लिए अलग बनाई जाती है। कि इस माह में कितने दिन स्कूल, बैंक खुलेंगें और कितने दिन बंद रहेगें। छुट्टियों को लेकर सबको क्यों जानकारी दी जाती है। क्योंकि देशभर में सभी काम रूपये पर निर्भर रहता है जिससे बैंक का लेन देन बराबर चलता रहता है। इसी प्रकार के महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए बैंक अपनी छुट्टियों को अपने ग्राहकों के साथ साझा करता है। वही स्कूल मे छुट्टिया इसलिए दि जाती है, ताकी कुछ बच्चो और अध्यापको को आराम जिससे लोग अपने काम को बैंक छुट्टियों के अनुसार ही पूरा करलें। और किसी भी ग्राहक को किसी प्रकार की परेशानी का समाना न करना पड़े।

AUGUST SCHOOL BANK HOLIDAY
AUGUST SCHOOL BANK HOLIDAY

Bank & School Holiday

तो आपको बता दें कि इस अगस्त माह की शुरूआत आज से शुरू हो रही है। और इस माह में कुल कितने दिन स्कूल, बैंक खुलेगें और कितने दिन बंद रहेगें। तो इस अगस्त माह में स्कूलो और बैंकों की कुल छुट्टियां 14 दिन रहेगी। जिसमें कुछ महत्वपूर्ण पर्व, शनिवार, रविवार की छुट्टियां शामिल है। और इसके साथ ही कुछ छुट्टियां राज्यों के अनुसार भी होती है। और छुट्टियां देशभर में लागू होती है। जिसके हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट तैयार की जाती है। अगर आप बैंक से जुड़े बहुत से काम करते हैं तो आप सभी को बैंकों की छुट्टियों के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है। वही स्कूल के अवकाश को लेकर आपको स्कूलो मे सूचना प्राप्त हो जाएगी।

अगर आप बैंक में आपना खाता खोलना चाहते हैं। बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते हैं, तो आपको बैंक छुट्टियों को बहुत ही ध्यान रखना होता है। क्योंकि अगर आपको जानकारी नहीं होगी, तो आपका जरूरी काम रूक जाएगा। तो अगर आप अपना कोई भी बैंक का काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले स्कूल कालेज और बैंक की छुट्टियों को एक बार जरूर चेक करके जाएं। नीचे दिए गए बिन्दुओं में आप छुट्टियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

School & Bank Holiday List

स्कूल तथा बैंक मे अवकाश लिस्ट ध्यान दें इनमे से कुछ छुट्टिया कुछ अलग अलग राज्यो मे लागू होगी।

  • 6 अगस्त – रविवार को पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
  • 8 अगस्त, – रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 12 अगस्त – दूसरे शनिवार के देश में बैंक का अवकाश है।
  • 13 अगस्त – रविवार को पूरे देश में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर बैंक का अवकाश।
  • 16 अगस्त – पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 18 अगस्त – श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद।
  • 20 अगस्त – रविवार को देशभर में बैंक बंद।
  • 26 अगस्त – चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों का अवकाश।
  • 27 अगस्त – रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी।
  • 28 अगस्त – ओणम के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद का अवकाश।
  • 29 अगस्त – तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
  • 30 अगस्त – रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक अवकाश।
  • 31 अगस्त – रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा।
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.