CAR NEWS : बाइक के रेट मे कार घर लाओ CNG, पेट्रोल मे उपलब्ध मोटरसाइकिल छोडो कार चढो
देशभर मे बाईक के बहुत ज्यादा चाहने वाले है, पर कार के भी चाहने वालो की संख्या कम नही है, अधिकतर लोग कार इसलिए नही ले पाते है, क्योकी ये बहुत मँहगी होती है तथा इनका माइलेज बहुत कम होता है, तो उनके लिए आज यह कमाल की लेख से स्पष्ट हो जाएगा की कैसे आप मोटरसाइकिल के दाम मे CNG कार ले सकते है। वो भी बहुत ही कम रेट मे आपको केवल नीचे दिए जाने वाले लेख को ध्यानपूर्वक पढना होगा जिससे आपको इस बारे मे विस्तार से पता चल सके।

बाइक के दाम मे कार
अभी हाल ही मे बहुत से शहरो के लिए कार रखने के अलग अलग नए नियम जरुरी हो गए जिसके बाद बहुत सी गाडियो को विभाग जप्त कर ले रहे है, जिसके बाद बहुत से वाहन लम्बे समय से दिल्ली राज्य मे टिक हुए है, तो उन्हे अब विभाग कार्यवाही कर रहा है, इस एक्शन के वजह से जो गाड़ी अपने समय सीमा पूरी कर चुकी हैं वह गाड़ियां तुरंत नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट हासिल करके सेकंड हैंड कार शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई हैं।
यहॉ मिलेगी बिल्कुल सस्ती गाडिया
कार की कीमत आम तौर पर 4 लाख से लेकर करोडो रुपेय मे होती है, पर गाडियो की कीमत लाख रुपये के अन्दर शुरु हो जाती है, अगर आप लाख रुपये के अन्दर कार खरीदना चाहते है, तो आपको Spinny वेबसाईट की मदद लेनी पडेगी यहा पर 31 हजार किलोमीटर चली अल्टो कार 2 लाख रुपेय मे हुंडई i10 मात्र 2 लाख रुपये मे और भी अनगिनत सैकडो कारे मौजूद है।
उपलब्ध वेबसाईट मे आप ऐसी कारे भी खोज सकेगे की आपको CNG, PETROL, DIESEL कौन सी कार लेनी है, सभी कुछ यहॉ पर उपलब्ध है, यहॉ तक नही माडल और अभी हाल ही मे लान्च होने वाली कारे भी शामिल है।
ध्यान दें : कोई और भी अगर कार लेना चाहता है, तो पहले इसे WhatsApp मे उसे शेयर करदे जिससे उन्हे गाडी खरीदने मे ज्यादा पैसे न खर्च करने पडे।