भारत के अलावा विश्वभर मे सोशल मिडिया, यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम मे लोगो की भरमार हो रही है, चाहे वह गॉव हो या शहर सभी लोगो के अपने सोशल मिडिया अकाउन्ट है, बस किसी के कम तो किसी के ज्यादा है, इन्ही सबको देखते हुए एक राज्य की सरकार ने बहुत ही योजना बनाई है, जिसके बाद सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी शामिल कर लिया गया है, की अगर आप अपने फेसबुक, यूट्यूब, इन्टाग्राम पर विडियो बनाते है, तो आपको सरकार की तरफ से 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का विज्ञापन मिल सकेगा इस बारे मे पूरी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है।

Social Media के लिए सरकार देगी आपको पैसा
उपलब्ध ताजा खबरो के अनुसार राजस्थान सरकार ने अभी हाल ही मे बहुत से सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल या किसी बडे प्लेटफार्म पर 10 हजार से ज्यादा फालोअर्स है, तो आप राज्सथान से विज्ञापन लेकर अपनी कमाई कर सकते है, इसके लिए कुछ प्रक्रिया और पात्रता है।
इसके लिए आपके सोशल मिडिया अकांउट का 6 महीने का रिकार्ड देखा जाएगा जिसमे आपके विडियो मे कितने View आते है, कितने लोग कमेंट करते है, कितने आपके फालोअर्स है, आपकी कैटेगरी क्या है, और भी बहुत सी चीजो की जाच के बाद आपको कुछ श्रेणि मे रखा जाएगा। इसकमे कई कैटेगरी बनाई गई है, जिसमे कुल 4 प्रकार के श्रेणियो के विज्ञापन किए जाएगे।
कितने फालोअर्स पर कितना मिलेगा
जारी अभी हाल ही मे राजस्थान सरकार द्वारा सोशल इन्प्यूएंसर्स की मिटिंग बुलाई गई थी जिसमे कुछ श्रेणिया और अन्य विवरण जारी किए गए है।
- 10 लाख फालोअरस् पर 5 लाख का विज्ञापन
- 5 लाख पर 2 लाख का विज्ञापन
- 1 लाख पर 50 हजार का विज्ञापन
- 10 हजार पर 10 हजार का विज्ञापन
फेसबुक और रील के लिए सरकार देगी पैसा
फेसबुक और रील्स बनाने वाले क्रिएटरो को भी इसमे रखा गया है, ऐसे मे इनको 4 श्रेणीयो मे रखा गया है, श्रेणी – A,B,C,D इसके लिए भी कुछ निर्देश है, जो इस प्रकार है।
- श्रेणी A मे एक रील या पोस्ट के 10 हजार
- B मे एक रील या पोस्ट के 5 हजार
- श्रेणी C मे एक रील या पोस्ट के लिए 3000 रुपये
- श्रेणी D मे एक रील या पोस्ट के लिए 100 रुपये मिलेगा
पर रील्स न्यूनतम 10 सेकेंट और पोस्ट तीन फोटो या तीन विडियो के साथ होना चाहिए। इसी प्रकार Twitter और अन्य प्लेटफार्म के लिए अलग अलग रेट लिस्ट को समाचार एजेंसी और कुछ क्रिएटरो द्वारा जारी किया गया है, ऐसे मे अगर आप भी कमाना चाहते है तो अभी से जुड जाए और इस लेख को दिए गए WhatsApp बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।