Small Business Idea : भारत मे बहुत तेजी से छोटे छोटे व्यापार ज्यादा अच्छा फायदा कमा रहे है, उनके लिए यह बहुत ही बढिया लेख हो सकती है, की आप बडी आसानी से छोटे से व्यापार करके मोटा पैसा कमा सकते है, इसके लिए ज्यादातर लोग छोटे छोटे व्यापार के ध्यान से समझते और देखते नही है, क्योकी ये ऐसे Small Business Idea होते है, जिसकी मदद से आप बढिया पैसा कमा सकते है। दिए गए नीचे पूरे लेख को ध्यान दें जिसके बाद आपको खुद पता चल जाएगा की इस नए Business Idea की कितनी ज्यादा डिमांड है, और यह तेजी से भारत मे ग्रो भी हो रहा है।
Small Business Idea
इस छोटे बिजनेस आइडिया के बारे मे बता रहे है, वह है, शादी विवाह मे वर्तमान समय मे अधिक से अधिक मैरिज मे आपने देखा होगा की सेल्फी स्टैण्ड के साथ साथ 360 डिग्री रेटेशन सेल्फी स्टिक यह इन दिनो बहुत ही ज्यादा वायरल होने वाला बिजनेस है, नीचे हमने बताया है, की आप इसे कितने रेट मे खरीदकर बडी आसानी से प्रति बुकिंग के 5 हजार रुपये तक का कमा सकते है, केवल आपके 4 से 5 घंटे लगाना होगा और इसके लिए पहले से किसी ज्यादा ताम छाम की जरुरत नही करनी पडती है, बल्कि 1 मिनट के अन्दर यह चालू हो जाता है।
Read Also : Government Good Scheme : राज्य सरकार देगी 7 लाख रुपये और पढ़ाई का खर्च भी बहुत बडा ऐलान
Best Small Business Idea
उपलब्ध सेल्फी विडियो प्वाइंट की डिमांड बहुत ही ज्यादा हो रही है, इसे 360 डिग्री सेल्फी स्टेंड कहते है, यह आपको मार्केट मे कुछ जगहो पर ही मिलती है, मात्र 15 हजार रुपये की कीमत पर मिलने वाले इस प्रोडक्ट की मदद से आप प्रत्येक बुकिंग पर 3 से 5 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है, और आपको इसे सेट करने के लिए ज्यादा परेशान नही होना पडेगा। और मात्र कुछ घंटे आपको इसकी देखरेक करनी होगी।
Read Also : Amazon Business Idea : अमेजान के साथ काम करके घर बैठे महीने का लाखो कमाए सुनहरा मौका
Small Business Idea Grow कैसे करें
इस प्रकार के बिजनेस को ग्रो करने के लिए आपको बहुत ही कम मेंहनत करनी पडेगी बस आपको अपने आस पास Wedding Planner, मैरिज हाल, बडे रेस्टोरेंट व किसी अन्य टेंट वाले व्यक्ति के सम्पर्क मे रहना होगा तथा अपने काम के बारे मे उन्हे बताना होगा, फिर उनकी मदद से धीरे धीरे बडी आसानी से आपको बुकिंग भी मिलने लगेगी और धीरे धीरे आपकी कमाई भी बढती रहेगी। और आप इसके साथ शादी विवाह वाले अन्य कई सामान को भी धीरे धीरे बिजनेस मे जोडकर अलग कमाई भी कर सकते है।