भारत सरकार बिजली बिल को लेकर काफी ज्यादा परेशानी मे रहती है, ऐसे मे अभी हाल ही मे भारत सरकार ने नई टाइम आफ डे टैरिफ प्रणाली को लज्द ही लागू करने की तैयारी मे है, इस प्रकार की नई व्यवस्था के बाद बहुत से घरो का बिजली बिल कम हो जाएगा तो कुछ घर जिनमे बिजली का ज्यादा प्रयोग होता है, वहा पर ज्यादा हो जाएगा इसके लिए सरकार द्वारा बहुत ही बढिया प्रणाली विकसित की है, सरकार ने नए टैरिफ प्लान को मंजूरी भी दे दी है नीचे इस मामले की विस्तृत जानकारी को बताया गया है।
Bijli Bill New Tariff Rate
इस प्लान की मदद से 20% बिजली कम होगी, लेकिन रात मे इसका रेट बढ जाएगा। भारत ने वर्ष 2021-22 में 249 अरब यूनिट बिजली बचाकर 1.60 लाख करोड़ रुपये की बचत की। वही इस नए टिओडी टैरफि प्लान मे 10 किलोवाट या ज्यादा खर्च करने वाले लोगो को 1 अप्रैल 2024 से लागू किया जाना है, जबकि दुसरे ग्राहको को 2025 से लागू किया जा सकता है। इस नए नियम से आपको कैसे क्या लाभ मिलेगी इस बारे मे भी विस्तार से जाने कैसे आप 20% तक कम कर सकते है अपना बिजली बिल।
बिजली बिल पीक आवर्स
बिजली विभाग द्वारा पीक आवर्स को सुबह 6 से 9 और शाम के 6 से 9 तक कहा जाता है, इस बीच बिजली का रेट अलग होगा क्योकी इस बीच इस टैरिफ मे 10 से 20 प्रतिशत रेट कम होगा वही पीक घंटो के दौरान 10 से 20 प्रतिशत अधिक होगा। यह नियम कमर्शियल और इंडस्ट्रियल तथा घरेलु मे लागू होगा वही इसमे एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए अलग से नया नियम लागू किया जाएगा।
सौर ऊर्जा घंटो के दौरान टैरिफ कम होगा, गैर-सौर घंटों के दौरान थर्मल और जल विद्युत के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है। इस नए नियम के लागू होने से पहले सभी जगहो स्मार्ट मीटरिंग का नियम लागू होगा और इसके लिए अलग प्रकार से स्मार्ट मीटर घरो मे लगेगे। हमे आशा है, इससे बिजली की समस्याओ और बढते रेट मे लाभ मिलेगा। कृपया इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |