Biodata Format PDF Download 7 Step How to Create Resume Biodata Form
Biodata Format कैसे होना चाहिए Biodata Format Download, How to make Biodata Format अर्थात बायोडाटा फार्मेट कैसे बनाना चाहिए Best Website to Create Bio data, CV, Resume Format इसे आप Resume Format भी कह सकते है। तो इस लेख मे हम आपको बताएगे की किस प्रकार से Aspirates, Jobs, Interviews Biodata Format तैयार किया जाता है, क्योकी अगर आपका बायोडाटा बेहतर ढंग से रहेगा तो Select होने के चान्स काफी ज्यादा बढ जाते है, क्योकी पहला इम्प्रेशन लास्ट इम्प्रेशन होता है। इसलिए इसमे भी थोडी Creativity दिखानी जारुरी है, क्योकी बहुत से Institute, Companies, Professional Course करने के लिए बहुत सी संख्या मे विद्यार्थियो और नौकरी पाने के लिए लोग जाते है, और सबका Biodata Format Page ज्यादातर एक समान ही होता है, और अगर किसी एक का कुछ अलग होता है, तो वह उन सबमे सबसे अलग पहचान मे आता है, ऐसे मे आपके बारे मे जानने के लिए वह उसी पेज को पढना चाहेगा जो सबसे अलग हो तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे और यहॉ कुछ हम Best Biodata Format Design प्रस्तुत करेगे और उन्हे Download भी कर सकते है।
Resume Biodata Format
Biodata एक प्रकार का ऐसा नाम है, जिसमे आपकी Skill, Quality, Best, Age, Gender, Personality Development Etc. से सम्बन्धित सभी कुछ एक बेहतरीन तरीके के साथ और काफी ज्यादा Designing रुप की मदद से किसी के सामने पेश करना होता है, जिसे आपको English Language मे लिखना ही बेहतर होगा। इस वक्त के दौर मे ज्यादातर Interviews, Personality Test मे सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली भाषा अंग्रेजी भाषा ही है, इसलिए आपको अपने Biodata Format मे अंग्रेजी मे ही वर्णन करें।
Resume Biodata कैसे बनाए Step By Step
वैसे Resume की बात अलग है, और बायोडाटा की बात अलग है, अगर बात करे की बायोडाटा फार्मेट बनाते समय सबसे अहम और बेहतरी टेकनिक क्यो होनी चाहिए जिसकी मदद से 1 बार मे सेलेक्ट किया जा सके और इसे बनाने के लिए हमने कुछ बेहतर Tools, Tips, Rules नीचे एक एक करके बताए है। जिसे आपको फालो करके अपना बेहतरी Biodata Resume तैयार करना है, किन किन चीजो की जरुरत पडेगी तथा कौन कौन सी चीजो को बारीक ढंग से पढकर आपके चरित्र और स्किल को समझा जा सकता है तो नीचे दिए गए बिन्दु को ध्यान दे।
Video Source : IndiaUIUX
1. Photo in Biodata Format
CV Create करते समय या बायोडाटा ही कहे तो इसे बनाते समय फोटो एक अहम रोल होता है, इसमे आप अपनी बेहतर ढंग से जिसमे Well Educated रुप से दिख रही फोटो का इस्तेमाल करे जिसमे पीछे का बैकग्राउण्ड किसी एक रंग का होना जारुरी है, पर बात आती है, की जहॉ पर भी आपका CV Resume की जरुरत है, यानि जहॉ आपको इसे लगाना है, वह किस प्रकार की Company है, इसलिए उसके हिसाब सो रंगो का चुनाव और फोटो का लुक दे, अगर आप किसी Development Company, Software, या Skill की खोज वाली कम्पनियो मे इस “Biodata Format” का प्रयोगी करेगे तो जरुरी नही है, की आपको Photo के माध्यम से ही Select किया जाए क्योकी यहॉ पर फोटो की नही Talent और Skill की जरुरत होती है।
2. Add Relationship Status in Biodata Form
वैसे अगर आपकी शादी हो चुकी है, तो आप इस बायोडाटा मे यह जरुर दर्शाए की आपकी Marriage किस Year हुई है, आपके कितने बच्चे है, तथा हो सके तो Marriage की Date भी लिखे (ज्यादातर नौकरीयो मे शादीशुदा व्यक्तियो को ज्यादातर भरोसमंद और लगनशील माना जाता है) इसलिए इस टापिक को आपको अपने Biodata format मे एक स्थान देना अत्यन्त जरुरी है।
3. Write Study and Hobbies in biodata Form
यह एक अहम टापिक है, आपके CV, Resume, Biodata मे क्योकी Companies, Jobs Offers वाले आपके इसी टापिक को ज्यादा ध्यान देते है, और आपके पास जितनी भी Skills और Hobbies हो उसे Step by Step लिखे जहॉ तक हो सके। आपको ध्यान देना इसमे एसी Hobbies के बारे मे न लिखे जो जिसके बारे मे आप नही जानते है, क्योकी ज्यादा तक इन्टरव्यू लेने वाली इसी टापिक पर सबसे ज्यादा Questions पूछते है, इसलिए ध्यान दे ऐसी हाबी के के बारे मे Biodata Format मे बताए की जिस नौकरी या इन्टरव्यू के लिए बुलाया गया है, उस कम्पनी मे उसकी क्यो उपयोगिता है, ऐसे मे आपके Select होने के Chance बढ जाते है।
4. About Skill
100% CV, Resume, Biodata Format मे इस टापिक को जहॉ तक हो सके ऐसा बनाने की कोशिश करे की यह उस पेज मे एक अलग Design मे हो और इसमे दिए गए टापिक्स सभी Words से अलग रंगो के हो इसमे आपके पास किस Education Platform की Skill या जानकारी है, इस बारे मे सभी कुछ लिखे तथा यह भी लिखे की आपने इस Skill पर कितने वर्षो तक कार्य किया और किस Year से लेकर किस वर्ष तक किया क्योकी यहॉ आपका Experience को ध्यान दिया जाएगा यह वह मुख्य टापिक है, जो आपको Selection दिला पाएगा।
5. Use Educational Qualification Details on Biodata Form
आपने Class 10 से लेकर Graduation तथा अन्य Course के बारे मे यहॉ पर बताए जिसमे की आपने किस वर्ष Pass out किया आपके Marks क्या आए थे, और Collages, Institute, University का नाम भी दर्ज करे जिससे आपकेे शिक्षा की बेहतर नींव कहॉ से मिली इस बारे मे अच्छे से समझ सके।
6. Properly Add Your Social Media & Email Id in Resume/Biodata
ज्यादातर के Biodata Format बनाने के Cases मे देखा गया है, की अगर आप किसी Company के लिए Select हो जाते है, और आपका चयन कर लिया जाता है, तो कम्पनी के कुछ चयनकर्ता आपके Social Media Platform जैसे – Facebook, Twitter, Instagram को भी देखते है। इसलिए इसमे हमेशा Positive बनाए रखे और मुख्य बात आपके पास एक ऐसे Gmail Account होना जरुरी है, जिसकी Update आपको पता चलती रहे Example – [email protected] इस प्रकार के जीमेल का प्रयोग करे। Social Media Marketing Course जाने कैसे होता है, हिन्दी में।
7. Different Biodata Form For Different Jobs
वैसे तो अगर आप बहुत सी कम्पनियो के लिए काम कर चुके है, तो आपका फर्ज है, की आपके New Jobs के लिए एक New CV Create करे और वह Resume, Biodata उस नई नौकरी के अनुकुल तैयार किया होना चाहिए इसमे चाहे आपको कम से कम 2 से 3 घण्टे का समय क्यो न लग जाए।
How to Make A Biodata Format
नीचे हम कुछ Application, Software, Website के बारे मे Step by Step बताएगे की किस प्रकार से आप बडे सरलतम रुप से आपने New Resume CV Create कर सकते है, वह भी बहुत ही सुन्दर और काफी सुसज्जित रुप से इसलिए दिए गए सभी टूल्क को आपको ध्यान देना चाहिए हम यहॉ पर कुछ Design भी प्रस्तुत करेगे जिनकी मदद से आपको Select कराने मे मदद मिले। अगर आप भी करना चाहते है, तो इसे जरुर पढे – Graphic Designing Course
Best Website To Create Resume Biodata Format
- Cakeresume.com
- STANDARDRESUME.CO
- INEEDARESU.ME
- DOYOUBUZZ.COM
- TWOWAYRESUME.COM
- RESUME.COM
- RESUMEGENIUS.COM
- Resume-now.com
- hloom.com/
Biodata Form PDF Download
तो कैसी लगी आपको हमारी यह “Biodata format” सम्बन्धित लेख बारे मे अगर किसी प्रकार से आपके पास कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और इसे शेयर जरुर करें।