कार लेनी है लूट लो 5 हजार रुपये महीना EMI मे कार घर लाओ 9 कार मार्केट मे उपलब्ध है, फायदा उठालो

कार हर कोई खरीदना चाहता है, पर ज्यादातर लोग रेट देखकर कार नही खरीद पाते है, तो उनके लिए बताएगे अगर आप 15 से 20 हजार की भी नौकरी करते है, तो किस प्रकार से आप आसानी से एक कार खरीद सकते है, जिससे आपको कोई परेशानी भी नही होगी और आसानी से आपकी कार कि किस्त भी कट जाएगी जिससे आप अपना ठीक से मनी मैनेजमेंट की मदद से एक बढिया कार खरीद सके। नीचे दि जाने वाली पूरी जानकारी को आपको विस्तार से पढना होगा जिससे आपको तुरन्त समझ आ जाएगा कि कैसे आपको क्या कुछ करना होगा।

9 BEST CAR UNDER 5 THOUSAND
9 BEST CAR UNDER 5 THOUSAND

5 हजार मे कार घर लाए

भारत मे जिनकी सैलरी 15 से 20 हजार रुपये महीना है, उनके स्तर से मारुति अल्टो, वैगानार, स्विफ्ट व अन्य कुछ 6 लाख रुपये वाली गाडिया है, बजट वाली कारे लगती है। पर आप सोच रहे होगे की जब आपके पास पुरे पैसे आ जाए तभी कार लेना सही होगा तो यह गलत है, आपकी सैलरी अगर कम है, तो कुछ डाउनपेमेंट पर आपकी कार की EMI बन जाएगी, कुछ कारो के दाम की लिस्ट को जारी किया गया है, जिसे आपको देखना चाहिए।

मारुति अल्टो कार

इस कार की कीमत 4 से 5 लाख के बीच मे होती है, आप इसे मात्र 50 हजार देकर घर ला सकते है, इसमे आप 5 हजार रुपये तक की EMI बनवा लिजिए 5 साल के लिए जिसमे आपको पता भी नही चलेगी की कब हमारी कार की किस्त पूरी हो गइ और अच्छे एवरेज के साथ आपके यह कार काफी कम खर्च मे सैर कराएगी तथा साथ ही साथ आराम के मामले मे भी कार पीछे नही है।

मारुति वैगानार कार

Maruti Suzuki WagonR के कई माडल आते है, पर आपको मै कहुगा आप NCG वेरिएंट खरीदना चाहिए हैं इस माडल की ऑन रोड कीमत 7.26 लाख रुपए है. इस पर यदि आप 90 प्रतिशत का लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 72600 रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा. इसके बाद आपको हर महीने करीब 13,564 रुपए EMI के रूप में चुकानी होगी. पूरे लोन पर आप लगभग 1,60,411 रुपए का ब्याज चुकाएंगे।

कम बजट वाली कारो की लिस्ट

नीचे हम आपको 4 से 6 लाख के बीच वाली कारो की लिस्ट को प्रस्तुत कर रहे है, जिसके अनुसार आपकी पसंदीदा कम बजट मे कार लेने का निर्णय बना सकते है।

  1. Maruti Suzuki Alto K10 – ₹4 लाख से शुरू
  2. Maruti Suzuki S-Presso – ₹4.25 लाख से शुरू
  3. Maruti Suzuki Wagon R – ₹5.54 लाख से शुरू
  4. Tata Tiago – ₹5.54 लाख से शुरू
  5. Tata Punch – ₹6 लाख से शुरू
  6. Maruti Suzuki Celerio – ₹5.37 लाख से शुरू
  7. Maruti Suzuki Ignis – ₹5.84 लाख से शुरू
  8. Hyundai Grand i10 Nios – ₹5.73 लाख से शुरू
  9. Renault KWID – ₹4.7 लाख से शुरू
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.