Business ideas – मात्र कुछ रुपये मे यह मशीन लाओ और 1 से 2 लाख महीने का कमाओ आसानी से

Small Business Idea : भारत में छोटे-मोटे बहुत ही आसान कुछ लोगों के लिए बहुत ही कठिन होता है ऐसे में अगर आप नए हैं तो आपके मन में जरूर प्रश्न आता होगी कि ऐसा कौन सा व्यापार करें जिससे हमें कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सके तो एक बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है जिस पर आप कुछ रुपए निवेश करके उसे मशीन को प्राप्त करने के बाद आप आसानी से उसे मोटी कमाई कर सकते हैं ऐसे में यह जो धंधे के बारे में मैं आपको बताऊंगा यह इस मशीन के पूरी प्रक्रिया को प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा यह आपके लिए काफी बेहतर होगा क्योंकि आने वाला समय आने वाला ट्रेन इसी के आधार पर ही आपके व्यापार को ग्रोथ देगा तो नीचे दिए गए पूरी जानकारी को और इस नई नवेली व्यापार के बारे में विस्तार से जरूर जाने की यह आपको कैसे लखपति बन सकता है।

BUSINESS IDEA MAKE CARORPATI
BUSINESS IDEA MAKE CARORPATI

Best Business Idea

इस व्यापार के बारे में बात करें तो एक 3D प्रिंटिंग मशीन वह 3D लेजर कटिंग मशीन आती है जिसकी कीमत मात्र 50,000 से लेकर के लाख डेढ़ लाख रुपए तक होती है इस मशीन का कार्य होता है कि भारत में लांच होने वाले जितने भी फोन जितने भी स्मार्टफोन है उन सभी फोन के फ्रंट के जो टफन ग्लास होते हैं जो गोरिल्ला ग्लास होता है तथा जो फ्रंट में लगने वाले किसी भी फोन नया मॉडल हो या पुराना मॉडल हो उसके फ्रंट में लगने वाला जो टच पार्ट या टच ग्लास होता है वह आप इस मशीन के माध्यम से बना सकते हैं इसमें आपको बस कुछ शुरुआती एक 3D प्रोजेक्ट की एक मशीन खरीदनी होगी जो आपको बहुत सारे ऑनलाइन मार्केट वह दिल्ली बेस बहुत सारे कंपनियां आपको प्रोवाइड करती है ऐसे में आपको इसका रा मटेरियल यानी कि एक टेम्पर को बनेने के लिए लेना है जो वह कंपनी खुद ही आपको बहुत ही कम रेट पर देगी आपको एक टेंपर ग्लास किसी भी फोन पर बनाने का कार्य 5 से 6 रुपए आता है ऐसे में और टेंपर ग्लास आखिरकार अंत तक 100 से 150 रुपए में बिकता है।

Home Based Business Idea

इस जमाने में आपको देखा होगा कि जितने भी लोग नया फोन या पुराना फोन खरीदने हैं उनके फोन की स्क्रीन पर टाइम पर ग्लास जरूर लगा होता है ऐसे में यह व्यापार दिन-ब-दिन में है बहुत ही सरल तरीके से टेंपल ग्लास का व्यापार करके आप मोटी कमाई कर सकते हैं अगर आप यह टेंपर ग्लास को किसी नए मॉडल के लिए भी तैयार करना चाहेंगे तो जो सॉफ्टवेयर या जो 3D मशीन आप लेंगे उसमें जैसे ही कोई नया फोन लॉन्च होता है भारत में तो वहां पर उसे नए फोन के मॉडल का टेंपर का साइज ऑटोमेटेकली कंपनी आपको दे देती है, जिस पर किसी प्रकार कोई भी फोन का टेपर ग्लास बनाने के लिए कही जाने की आपको आवश्यकता नहीं है।

Best Low Investment Business Idea

बात करेंगे सेलिंग और मार्जिन की यह 5 से ₹6 क्या आपको लागत पड़ेगी एक टेंपल ग्लास बनाने में अगर आपने किसी दुकानदार या होलसेलर से संपर्क करके अगर आप उसे ₹20 का हिसाब से भी देंगे तो बहुत ढेर सारे टेंपर ग्लास को बाय करेगा और आपके प्रति टाइम पर ग्लास के आधार पर 15 से 20 रुपए का प्रॉफिट दिखेगा यह व्यापार दिन-ब-दिन इसलिए बढ रहा है, क्योंकि इस भारत में फोन की डिमांड बहुत ही ज्यादा बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है इस व्यापार के अलावा फोन के कर वह फोन से संबंधित और भी बहुत सारे टूल्स और पार्ट्स बनाने के लिए मशीन खरीद सकते हैं तो मुझे आशा है कि यह छोटा सा एक बिजनेस आइडिया आपके लिए एक बेहतर व्यापार करने के लिए एक अच्छी जानकारी जरूर दे पाया है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे