Car Bike NEWS : कार और बाईक का शौख हर किसी को जरुर होता है पर ज्यादातर लोग इन दोनो को खरीदने से पहले बहुत सी समस्या और प्रश्न मन मे होते है, जिसके कारण वह दोनो को लेने से हिचकिचाता रहता है, ऐसे मे अभी हाल ही मे एक अनोखा विडियो वारयल हो रहा है, जिसको करोडो लोगो ने अभी हाल ही मे देखा है, इस नए वायरल विडियो मे एक बाइक को कार बना दिया गया है, वह भी इतने खुबसुरत तरीके से की जिसमे बैठने के बाद आपको अन्दाजा ही नही होगा की यह कार और बाइक मे से है, क्या नीचे विडियो देखलो खुद ही पता चल जाएगा।
Car Bike NEWS
सबसे पहले कार और बाइक की इस अनोखी कारीगरी को दिल से नमस्ते है, अब हमे इस बारे मे ज्यादा नही पता है, की वास्तव मे क्या Honda कम्पनी द्वारा ऐसी कोई किट लान्च की हुई है, क्या जिसकी मदद से आप अपनी बाइक को कार का रुप दे सके और आसानी से बाईक मे ही कार का मजा ले सके पर नीच दिए गए इस विडियो को पहले आप गौर से देखे फिर इसके बारे मे नीचे विस्तार से और जाने।
View this post on Instagram
बाइक से कार बना दी
यह विडियो इंन्सटाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, ज्यादातर लोग वाह और खुब सराहना भी कर रहे है, इस विडियो के आधार पर देखा जा सकता है, की आगे केवल 1 टायर उपलब्ध है, जबकी पीछे 2 टायर उपलब्ध है, पर ऐसे मे इस बाइक वाली कार के पास बैक गेयर वाला अप्शन है, यह नही इस पर संसय बना हुआ है।
एक युजर्स ने लिख की क्या इसमे हेलमेट लगाना सही रहेगा या नही वही दुसरे युजर्स ने लिखा कि फिलीपींस मे बिजनेस करने के लिए यह बहुत ही बढिया आइडिया है, वही कुछ लोगो का कहना है, केवल AC का जुगाह हो जाए तो कार तो अब नही खरीदुगा इसी को खरीदकर कार को शौख पूरा करुगा। आपसे निवेदन है, की इस विडियो को आप भी किसी और को जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |