CISF Constable Bharti : मौका 10वीं, 12वीं के छात्रो को नौकरी 1149 पदो पर बम्पर भर्तीया जल्द करें आवेदन

CISF Constable Bharti 2022 : CISF कांन्सटेबल भर्ती के लिए बडी संख्या मे उम्मीदवारो के लिए बडी संख्या मे पद जारी किए गए है, ऐसे मे 1149 पदो पर रिक्तियो के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, ऐसे मे ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी 2022 से 4 मार्च 2022 तक किए जा सकते हैं इसका भुगतान 7 मार्च 2022 तक किया जा सकता है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, ऐसे मे नीचे दि गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।

cisf bharti

CISF Constable Bharti

सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती

Sector के अन्तर्गत पद – कांस्टेबल के पदो पर 1149 पदो पर रिक्तिया

उपलब्ध भर्ती मे भारत का कोई भी नागरिक इसके लिए आवेदन कर सकता है, जारी नाटिफिकेशन के आधार पर ही आपको आवेदन करना होगा सबसे पहले नाटिफिकेशन को पढे और आवेदन करे, उम्मीदवार को 4 स्टेज मे पास किया जाएगा जो इस प्रकार है।

  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Examination

उपलब्ध कुछ भर्तीयो के बारे मे आपको और भी ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है-

 

कुल पद Total Post

आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts) : 1149

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त आवेदन करने के पात्र होगे नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा।

लंबाई

पुरुषों के लिए 170 cm की लंबाई होनी चाहिए |

महिलाओं के लिए 165 cm तक की लंबाई होनी चाहिए |

सीना

पुरुषों के लिए 80 सेंटीमीटर से लेकर के 85 सेंटीमीटर तक रखा गया है |

महिलाओं के लिए 74 सेंटीमीटर से लेकर के 79 सेंटीमीटर तक रखा गया है |

दौड

दौर परीक्षा पुरुषों के लिए 25 किलोमीटर तक की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी

महिलाओं के लिए 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Fees

  • General : 100
  • OBC : 100
  • EWS : 100
  • SC : 100
  • ST : 100
  • PWD : 100
  • Other : 100

Age

  • लगभग 18 वर्ष से लेकर के 27 वर्ष तक की होनी चाहिए
  • OBC : उम्र सीमा लगभग 18 वर्ष से लेकर के 30 वर्ष की होनी चाहिए |
  • SC/ST आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर के 32 वर्ष तक की रखी गई है |

उपलब्ध श्रेणी मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply OnlineClick Here
Notification DownloadClick Here
अपने प्रश्न पूछे