Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Indian Navy Bharti : 10वीं, 12वीं पास के लिए भारतीय नौसेना मे 1531 पदो पर भर्तिया सबको मिलेगी नौकरी

Indian Navy Bharti : भारतीय नौसेना मे नौकरी पाने वाले उम्मीदवारो की संख्या बढती जा रही है, क्योकी उपलब्ध Indian Navy bharti मे रोमांच और बेहतर भविष्य की सरकारी नौकरी होती है, लाखो की संख्या मे नौसेना मे प्रति वर्ष भर्तीया जारी की जाती है, ऐसे मे बहुत से उम्मीदवारो को इस भर्ती के बारे मे ठीक ढंग से पता भी नही होता है ऐसे मे अभी कुछ समय पहले ही जारी हुआ नौसेना भर्ती के बारे मे नीचे पूर्ण जानकारी बताई गई है जिसे आपको ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।

INDIAN NAVY BHARTI 2022

Indian Navy Bharti

भारतीय नौसेना भर्ती

Indian Navy Recruitment 2022 के सन्दर्भ मे Tradesman के अन्तर्गत आने वाले 1531 खाली पडी रिक्तियो के लिए आवेदन मॉगे गए है, जिसमे पदो का विवरण को ध्यान दें – इंजन,फाउंड्री, इलेक्ट्रो प्लेटर, आईसीई फिटर, इंस्ट्रूमेंट फिटर, वेपन फिटर , मशीनरी कंट्रोल फिटर, इलेक्ट्रॉनिक फिटर, सिविल वर्क्स, लोहार, रिगर, रडार फिटर, टेलर, पाइप फिटर, प्लेटर, मिलराइट फिटर, फिटर, पैटर्न मेकर, इलेक्ट्रिकल फिटर, इंस्ट्रूमेंट फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, शीट मेटल वर्कर,आदि है, इन पदो पर भर्तीया जारी की गई है, नीचे सम्पूर्ण भर्ती का नाटिफिकेशन को ध्यान दे और पात्रता होने पर उपलब्ध भर्ती के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए।

कुल पद Total Post

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 1531 है।

पद सामान्य OBC SC ST EWS Total
विद्युत फिटर 69 38 27 14 16 164
इलेक्ट्रो प्लेटर 06 02 02 10
इंजन फिटर 68 37 28 14 16 163
फाउंड्री 04 01 01 06
प्रतिमान निर्माता 05 02 01 08
आईसीई फिटर 47 32 14 05 12 110
उपकरण फिटर 18 07 03 01 02 31
इंजीनियर 31 19 09 04 07 70
मिलराइट फिटर 23 13 08 03 04 51
चित्रकार 27 12 04 04 06 53
प्लेटें 28 12 09 02 09 60
शीट मेटल कर्मचारी 06 02 01 01 10
नलकार 33 17 12 08 07 77
रेफरी और एसी फिटर 20 13 06 02 05 46
दर्जी 1 1 03 01 01 01 17
वेल्डर 33 29 13 06 08 89
रडार फिटर 19 10 04 01 03 37
रेडियो फिटर 09 06 03 02 01 21
मेकेनिक 26 12 07 04 06 55
जहाज़ बनानेवाला 46 25 17 04 10 102
लोहार 04 02 01 07
बॉयलर मेकर 10 05 03 01 02 21
निर्माण कार्य 17 1 1 05 02 03 38
कंप्यूटर फिटर 06 03 01 01 01 12
इलेक्ट्रॉनिक फिटर 22 12 06 03 04 47
जाइरो फिटर 05 02 07
मशीनरी नियंत्रण फिटर 05 02 01 08
सोनार फिटर 12 04 01 01 01 19
हथियार फिटर 20 13 08 02 04 47
गर्म इन्सुलेटर 03 03
जहाज फिटर 08 05 02 02 17
जीटी फिटर 18 08 05 02 03 36
आईसीई फिटर क्रेन 38 26 13 05 07 89
संपूर्ण 697 385 215 93 141 1531
  • नौकरी प्रसारित होने की तिथि-19/02/2022
  • आवेदन शुरू होने की तिथि-20/02/2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि-18/03/2022

योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष साथ ही साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए तथा साथ ही साथ ITI Certificate भी होना जरुरी है, इसके साथ ही कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भारती 2022 में उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है और आरक्षित वर्गों के अनुसार यह अलग-अलग है आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को मानकर की जाएगी |

नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Selection Process

उपलब्ध भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारो की परीक्षा का आयोजन किया जाना है इसके बाद ही नीचे दि गई 3 प्रकार के स्टेज को पास करने के बाद पूर्ण सेलेक्शन माना जाएगा।

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक व मानसिक मापदंड
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

Age

  • आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है
  • नियम के अनुसार उम्र में छूट अलग-अलग वर्गों के व्यक्ति के लिए |
  • OBC , SC/ST उपलब्ध श्रेणी मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग उम्र छूट का प्रावधान रखा गया है।

 Important Link

Apply Online Click Here
Notification Download Click Here
Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.