विश्वभर मे आजकल हर कोई करोडपति नही बन पाता है, ऐसे मे उनके लिए यह काफी अनोखी खबर हो सकती है, क्योकी मात्र 16 साल की लडकी करोडो रुपये कमाती है वह भी कुछ ऐसे काम करके जिसे हर कोई बडी आसानी से कर सकता है, और इस लडकी के बारे मे पूरी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया है, की किस प्रकार से यह लडकी पैसे कमाती है, और इस बारे मे जितना भी हो सकेगा सभी कुछ बताएगे।
16 साल की लडकी करोडपति
यह लडकी नाम इसाबेल बैरेट है, जो न्यूयार्क की रहने वाली है, इसकी उम्र महज अभी 16 साल की है, और यह वर्तमान समय मे बहुत से बडी आसानी से सरल काम करके करोडो रुपये महीना कमाती है, सबसे पहले यह लडकी कालेज ड्रापआउट है, और उसने आनलाइन काम करके पैसे कमाए है, जिसमे 3 मिलियन डालर यानी 25 करोड रुपये है, एक इंटरव्यू के अनुसार उन्होने अपने किस किस काम को करके पैसे कमाए इस बारे मे बताया है, जो की इस प्रकार है।
ऐसे कमा रही है, करोडो रुपये
लडकी के अनुसार, वह शुरुआत मे किसी भी प्रकार की स्कील सीखने के लिए कोई क्लास नही ली बल्कि उसकी शुरुआत 11 Airbnbs रेंट पर दिए हुए है, जो की वह उसकी खुद की प्रापर्टी नही है, बल्कि दुसरो के घर को वह एयरबीएनबी पर रेंट पर दिलवाने का काम करती है, जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। लडकी के अनुसार वह ई कामर्स, ड्राप शापिंग और स्टांक ट्रेडिग की मदद से पैसे कमा रही है। आप भी इन्ही नई स्किल की मदद से करोडो कमा सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |