Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Death Certificate Form Apply कैसे करें | मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

Death Certificate Form Apply कैसे करें? तथा Death Certificate Form Online Apply Process इस बारे मे नीच हमने सभी कुछ जानकारी उपलब्ध की हुई है, जिसकी मदद से आप मृत्यू प्रमाण पत्र कैसे बनवाए तथा मृत्यू प्रमाण पत्र क्या होता है, इस Death Certificate Form के बारे मे भी विस्तृत सूचना आपके साथ साझा कर रहे है, मृत्‍यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, तथा अगर आप इसे किसी स्थान पर लगाना चाह रहे हो तो Death Certificate Application Form PDF Download करके उसे आवेदन कर सकते है, किसी इस सर्टिफिकेट सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे लेख को पढे या हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Death Certificate Form

DEATH CERTIFICATE KAISE BANAE

Death Certificate Form Download
सम्बंधित विभाग ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट   यहां क्लिक करें
Death Certificate Form  Click Here  

Death Certificate Official Website

आंध्र प्रदेश Click Here
अरुणाचल प्रदेश Click Here
आसाम Click Here
 बिहार Click Here
 छत्तीसगढ़ Click Here
 गोवा Click Here
 गुजरात Click Here
 हरियाणा Click Here
 हिमाचल प्रदेश Click Here
 झारखंड Click Here
 कर्नाटका  Click Here
 केरल Click Here
 मध्य प्रदेश Click Here
 महाराष्ट्र Click Here
 मणिपुर Click Here
 मेघालय Click Here
 मिजोरम Click Here
 नागालैंड Click Here
 ओड़िशा Click Here
 पंजाब Click Here
 राजस्थान Click Here
 सिक्किम Click Here
 तमिल नाडु Click Here
 तेलंगाना Click Here
 त्रिपुरा Click Here
 उत्तराखंड Click Here
 उत्तर प्रदेश Click Here
 वेस्ट बंगाल Click Here
 पुडुचेरी Click Here
 लक्षदीप Click Here
 लद्दाख Click Here
 जम्मू एंड कश्मीर Click Here
 दिल्ली Click Here
 दादर एंड नगर हवेली दमन एंड दिउ Click Here
 चंडीगढ़ Click Here
 अंडमान निकोबार आईलैंड Click Here

Death Certificate क्या है?

Death Certificate एक प्रकार का जरुरी दस्तावेज है, जिसे सभी देशो के सरकार ने मान्यता दी हुई है, इसे आप मृत्यू प्रमाण पत्र भी कह सकते है। इस Certificate Form मे मृत व्यक्ति की मृत्यु की तारीख, मृत्यु का स्थान, मृत्यु का कारण, तथा अन्य तथ्यों का विवरण होता है। जिससे आप उस व्यक्ति की मृत्यू का प्रमाण सरकारी रुप से माना जाएगा, इसकी उपयोगिता बहुत से स्थानो मे होती है, इसलिए इस विषय पर और ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।

मृत्यू प्रमाण पत्र की जरुरत : जमीन, जायदावत एवं संपत्ति से जुड़े विवादों को निपटाने के लिए, परिवार को बीमा एवं अन्य लाभ दिलाने के लिए, मृत्यु के तथ्य को प्रमाणित करने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र का पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। इसलिए अगर आप इस सर्टिफिकेट को किसी सदस्या की मृत्यू के पश्चात जरुर बनवा लेना चाहिए। नीचे हमने सभी प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से बताया है, उसे ध्यान से पढे।

Death Certificate कैसे बनवाये

इस मृत्यू प्रमाण पत्र कैसे बनवाए इस बारे मे बहुत से लोग खोजते रहते है, तो आपको सबसे सरल तरीको के बारे मे बता रहे है, आपको इस Death Certificate Form को जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 के अनुसार, पंजीकरण मृतक के मृत्यु से 21 दिन के अंदर कराना होता है। इसके लिए आपको सर्वप्रथम आपके ग्राम के मुखिया या स्थानीय स्थान प्रभारी द्वारा पंजीकरण किया जा सकता है, जिसकी जॉच के बाद इस प्रक्रिया के लिए कार्य बढाया जाता है, इसमे कुछ दिनो का समय लग सकता है। पर आप निश्चिन्त रहे हम यहॉ पर सभी कुछ बताएगे की कैसे आप Death Certificate Online & Offline कैसे बनाए

  • 21 दिनों के भीतर कोई शुल्क नहीं
  • 21 दिनों के बाद और 30 दिनों के भीतर – 2 रुपये
  • 30 दिनों के बाद और 1 वर्ष के भीतर – 5 रुपये
  • 1 वर्ष के बाद – 10 रुपये

मृत्यू प्रमाण पत्र कैसे बनवाए

Death Certificate Form घर से कैसे बनवाए इस बारे मे इस टापिक पर जानकारी को देखे –

  • सबसे पहले नगर पालिका, नगर निगम, ग्राम पंचायत या संबंधित रजिस्ट्रार कार्यालय से मृत्यु पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें।
  • अगर व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल में होती है तो अस्पता खुद Death Certificate बनवा के आपको देगा।
  • Form Complete होने के बाद रजिस्ट्रार के पास जमा करवा दीजिए।
  • रजिस्ट्रार द्वारा मृतक सम्बन्धित सभी जॉच की प्रक्रिया को पूरा करता है।
  • सभी Records पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
  • 15 – 20 दिनों के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र भेज दिया जाता है
  • आप स्वयं रजिस्ट्रार कार्यालय में जाकर मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।

How to apply for Death Certificate Online Form

मृत्यू प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन कैसे करें –

  1. सबसे पहले आपको अपने राज्य के E Seva Portal को Open करें (ऊपर दिए गए टेबले मे अपने राज्य की official website देखे)
  2. वेबसाइट पर Death Certificate Registration करना होगा।
  3. अगर आप यहां पर पहले से पंजीकृत हैं, तो अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।
  4. Dashboard खुलेगा तो वहा पर सम्पूर्ण जानकारी भर दे।
  5. नीचे मृत्यू प्रमाण पत्र पर Click करें।
  6. आपके सामने मृत्यु प्रमाण पत्र का पूरा फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको पूछे गए निर्देशों के आधार पर भरना है।
  7. Form Submit पर क्लिक करें Acknowledgement Slip एक प्रिन्ट जरुर रख ले।
  8. आपका आवेदन पूर्ण रुप से Successful हो गया है।
  9. अब आपको Fees जमा करनी होगी।
  10. Online किसी भी माध्यम से Fees जमा करें।
  11. ध्यान दे – आवेदन के 24 घण्टे के अन्दर ही फीस जमा होनी जरुरी है।
  12. अब आपकी सम्पूर्ण जानकाीर आयोग के पास पहुच चुकी है, कुछ दिन पश्चात आपको यह प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
  13. Official Portal से login & Password की मदद से Death Certificate Download करले।

तो कैसे लगी आपको हमारी यह Death Certificate मृत्यू प्रमाण पत्र कैसे बनवाए इस बारे मे आशा करता हुँ, हमने सभी कुछ जानकारी आपको यहॉ पर बता दी है, अगर फिर भी किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, या अन्य पूछताछ करनी है, तो नीचे कमेंट मे हमसे पूछे और इस जरुरी लेख को Share जरुर करें।

 

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.