Diwali Free GAS Cylinder : इस दिवाली पर पाए फ्री गैस सिलेण्डर सरकार का ऐलान 2 दिन बचे केवल

Free Diwali GAS Cylinder : फ्री दिवाली और कई त्यौहारो के लिए सरकार बनने से पहले BJP पार्टी द्वारा एक बहुत बडा ऐलान काफी समय पहले किया गया था ऐसे मे इस पर उत्तर प्रदेश के लाखो की संख्या मे परिवार इस योजना को जारी होने पर टकटकी लगाए बैठे है ऐसे मे इस दिवाली के अलावा अन्य त्योहार पर फ्री गैस सिलेण्डर दिए जाने का वादा पूरा करने का समय आ गया है, ऐसे क्या इस फ्री गैस सिलेण्डर योजना के बारे प्रमुख खबरे जारी की गई है। दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।

diwali free gas cylinder 2 din only
diwali free gas cylinder 2 din only

Free Diwali GAS Cylinder

दिवाली पर फ्री गैस सिलेण्डर दिए जाने के लिए सरकार ने ऐलान किया था की प्रत्येक वर्ष गरीब परिवारो को वर्ष के 3 प्रमुख त्योहार पर 3 फ्री गैस सिलेण्डर दिए जाएगे जिसमे दिवाली, होली, और राखी को रखा गया है, ऐसे मे इस बडी योजना को शुरु करने की प्रक्रिया पिछले वर्ष ही तेज की जा चुकी थी पर किसी कारणवश सरकारी बजट मे इस योजना को दरकिनार कर दिया गया था पर अभी हाल ही मे मुख्यमंत्री द्वारा अभी हाल ही मे एक मंच से इस योजना को लेकर बयान जारी किया गया है। जिसमे बहुत से लोगो को अभी भी इस योजना की उम्मीद है, ऐसे मे अभी फिलहाल ऐसी किसी भी प्रकार की योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नही किया गया है।

Free GAS Cylinder पाने के लिए क्या करें

फ्री गैस सिलेण्डर पाने के लिए सरकरा ने उज्जवला योजना की शुरुआत की थी जिसमे गरीब परिवारो को फ्री मे गैस सिलेण्डर का कनेक्शन दिलवाया गया था ऐसे मे अगर आपको अभी तक इस योजना का लाभ नही मिला है, तो इस बारे म अपने नजदीकी ग्राम प्रधान या किसी सहज जनसेवा केंन्द्र की मदद ले जिसमे उनके द्वारा बताए गए प्रक्रिया की मदद से आपको फ्री गैस सिलेण्डर मिल सकेगा।

अपने प्रश्न पूछे