Document New Rules: आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के नियम बदले कई राज्यो मे बदलाव

आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की जरुरत वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा पढने वाले छात्रो के साथ साथ अन्य कार्यो मे भई लगते है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसके लिए प्रदेश मे बहुत से नए नए प्रकार से यह दस्तावेज बनाए जाते है, जिसमे प्रतिदिन लाखो लोगो के लिए ये प्रमाणपत्र की जरुरत होती है, तो अभी हाल ही मे योगी सरकार ने इन प्रमाणपत्र के लिए बहुत बडा ऐलान किया है, जिसेक बारे मे नीचे विस्तार से बताया गया है।

AAY JATI NIVAS PRMAD PATR
AAY JATI NIVAS PRMAD PATR

UP Biggest News Update

प्रदेश मे आय, जाति निवास के प्रमाणपत्र बनवाने के लिए बहुत ही परिश्रम करना पडता था पर ऐसे मे अभी हाल ही मे योगी सरकार ने बडी उपलब्धि और बडी योजना को शुरु करने का निर्देश दे दिया है। उपलब्ध इन दस्तावेजो के लिए अब अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जुनसुविधा केंद्र मे आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र की सुविधा दी जाएगी। अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाए।

कैसे बनेगा ये प्रमाणपत्र

राशन कार्ड धारको को निश्चित तिथि को ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा, जिसके लिए इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जाए। तथा सप्ताह मे एक दिन ग्राम पंचायत का दौरा भी लिया जाए जिससे सुविधा और समस्या का जायाजा अधिकारी ले सकें। तो ऐसे मे अब एक ही जगह पूरी व्यवस्था करने के लिए सरकार बडे स्तर पर कार्य करेगी। कृपया इस जानकारी को किसी और को जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे