Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना प्रत्येक वाहन वाले व्यक्ति के लिए ज्यादाे जरुरी है, ऐसे मे उसके पास चाहे बाईक हो या कार या कोई अन्य बडे साधन सभी के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला चिप वाला ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना ज्यादा जरुरी सा हो गया है, ऐसे मे DL बनवाने के लिए अब पहले जैसी समस्या नही होती है, पर कुछ प्रक्रिया है जिसकी मदद से आप खुद से अपना लाइसेंस बनवा सकते है।
Driving License
सबसे जरुरी बात नीचे दिए गए बिन्दुओ मे लाइसेंस के कुछ प्रकार प्रस्तुत है जिसे आपको ध्यान देना होगा इन्ही लाइसेंस मे से आपको लाइसेंसर बनवाना होगा।
- Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
- Permanent License (स्थायी लाइसेंस)
- International Driving License (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
- Duplicate Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
- Light Motor Vehicle License (हल्के मोटर वाहन)
- Heavy Motor Vehicle License (भारी मोटर वाहन)
Driving License Details
बहुत से लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें ड्राइविंग लाइसेंस लेने में 4 से 6 महीने का समय भी लग जाता था परंतु अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। हमारे बीच ऐसे हजारों लोग होंगे जो Heavy Driving License के लिए सालों साल इंतजार करते हैं परंतु फिर भी उन्हें हैवी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पाता हैं। जो इस बार 2023 मे 33 साल बाद बदलाव हो रहा है, 1 जनवरी से उससे सभी ड्राविंग लाइसेंस बनवाने वालो के लिए बडी सुविधा और बडा आसान होगा ड्राविंग लाइसेंस बनवाना ऐसे मे हम आपको बता दे की जो यह नियम बनाया गया है। ये नियम केंद्रीय सड़क और मोटरमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए हैं।
DL बनाए अपने मोबाइल से
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
- परिवहन सारथी पोर्टल (Parivahan Saarthi portal) पर जाएं और राज्य चुनें.
- ‘न्यू लर्नर लाइसेंस ‘ पर क्लिक करें, जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा.
- यहां अपने बारे में निजी जानकारी, अपना पता, फोन नंबर आदि भरना पड़ेगा.
- फिर फोटो और साइन की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी.
- इसके बाद टेस्ट के लिए तारीख चुनें.
- आखिरी स्टेप है फीस जमा करनी होगी.
- यहां तक ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद आपको टेस्ट के लिए RTO जाना पड़ेगा.
- इसके कुछ दिन बाद लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आप वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |