E-Shram Card: रिजेक्ट हो गया है, तो ऐसे मिलेगा 1000 रुपये की किस्त

E Shram Card : ई श्रम कार्ड योजना के अन्तर्गत लाखो श्रमिक रजिस्टर्ड हो चुके है, ऐसे मे सरकार कोरोना जैसी स्थिति को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की थी जिसका मुख्य कारण था श्रमिको का एक रिजस्टर्ड डेटा के आधार पर योग्य श्रमिक और गैर श्रमिको की सूची के आधार पर मासिक भत्ता सरकार द्वारा सीधा उनके खाते तक पैसा भेजा गया है। पर सबसे बडी चिंता आवेदन का रिजेक्ट हो जाना है, ऐसे मे इस लेख की मदद से आप इसे सुधार कर इस योजना का फायदा उठा सकते है, इस बारे मे नीचे दिए गए बिन्दु की मदद से प्रक्रिया करें।

e shram card reject

E Shram Card

E Shram Card Yojana की पहली किस्त लाखो श्रमिको और गैर श्रमिको के खाते मे 500 रुपये की पहली किस्त पहुच चुकी है, ऐसे मे लाखो की संख्या मे आवेदकर्ता के खाते मे इस पहली किस्त नही पहुची है, तो उन्हे बता दे की उक्त आवेदनकर्ता के आवेदन के वक्त आवेदन फार्म मे गलत Bank Account, Wrong Details व अन्य जरुरी जानकारी को भरते वक्त कही गलती होने कारण ही आपके पैसे नही मिले ऐसे मे नीचे दिए गए बिन्दुओ का ध्यान दे।

E Shram Card Online Form

  • Step 1: सबसे पहले आपको ब्राउजर मे register.eshram.gov.in वेबसाईट को खोले।
  • Step 2: Self Registration पर जाना होगा
  • Step 3: अपना आधार कार्ड लिंक नंबर डाल दीजिए।
  • Step 4: Captcha code आएगा उसको आपको  भरना पड़ेगा
  • Step 5: आपको एसआर नो ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा EPFO and ESIC.
  • Step 6:  OTP बटन पर क्लिक करके नम्बर दर्ज करें
  • Step 7: पूरी डिटेल अच्छी तरह से भरना शुरू कर दीजिए
  • Step 9: सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और अगर आपको प्रिंटआउट की जरूरत है।

E Shram Card सम्बन्धित अन्य बहुत सी जानकारी कुछ ही समय मे अपडेट कर दी जाएगी अगर ई श्रम कार्ड सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी आपको चाहिए तो नीचे कमेंट मे पूछे तथा दिए गए शेयर कर सकते है।

अपने प्रश्न पूछे