Education Loan 2022 : पढाई करने के लिए सरकार देगी 2 लाख का स्टूडेंट लोन बिना किसी ब्याज के 7 साल मे करे चुकता

Education Loan 2022 : भारत मे पढाई दिन प्रतिदिन मँहगी होती जारी रही है, ऐसे मे सबसे ज्यादा की संख्या भारत मे है, जहॉ पर बहुत से ऐसे कोर्स और डिप्लोमा डिग्रीया है, जिसकी पढाई करने के लिए लाखो रुपये लगते है ऐसे मे सरकार ने छात्रो और विद्यार्थीयो के लिए बहुत ही बढिया योजना तैयार की है, जिसकी मदद से आप बडी आसानी से सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर मँहगी पढाई कर सकते है। नीचे सभी कुछ Education Loan के बारे मे विस्तार से बताया गया है।

EDUCATION LOAN

Education Loan 2022

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राओ को सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को बेहतर और शिक्षित बनाने के लिए लिए उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने ₹30 लाख तक का लोन देने की योजना शुरू की है। ऐसे मे इस पात्रता वाले छात्र एवं छात्राए ही इस योजना का फायदा उठा सकते है।

Education Loan के लिए योग्यता

  • Loan के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार India का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • उसे India या Foreign में मान्यता प्राप्त Educational Institutions में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए।
  • Loan आवेदन के दौरान उम्मीदवार की Age 18 – 35 Years के दायरे में आनी चाहिए।
  • उसे Undergraduate/ Postgraduate Degree या PG Diploma होना चाहिए।
  • आवेदक का UGC/AICTI/Government आदि से संबद्ध किसी College या University में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए।
  • Full Time Course करने वाले Students को एक सह-आवेदक होना चाहिए जो माता-पिता/अभिभावक या पति/पत्नी/सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के मामले में) हो सकता है।
अपने प्रश्न पूछे