Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Electric Car Price Change : देशभर मे इलेक्ट्रिक कार सस्ती हो गई है लाखो रुपये सस्ते मे अब

Electric Car Price Change : विश्वभर मे लोग अब इन दिनो इलेक्ट्रिक कारो का शौख रखने लगे है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक कारो से एक बार चार्ज करने के बाद बिना अधिक खर्च के सैर सपाटा करते है, और प्रतिदिन तेल मे फूकने वाले पैसो की बचत भी होती है, पर सबसे जरुरी था इलेक्ट्रिक कारो के रेट अन्य पेट्रोल डीजल वही कारो के रेट मे बडा अन्तर था जो की काफी मँहगी थी लेकिन अभी हाल ही मे टाटा मोटर्स, MG Motors ने अपने इलेक्ट्रिक कारो के रेट को काफी कम कर दिया है, जिससे आने वाले समय मे लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार को खरीदने मे दिलचस्पी लेगे।

ELECTRIC CAR SASTI
ELECTRIC CAR SASTI

Electric Car Price Change

नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए फिर अच्छी खबर है, टाटा मोटर्स और एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भारी कटौती की है जिसके बाद आमतौर पर महंगी मानी जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों के दाम पेट्रोल और डीजल वाली कारों के बराबर हो गए हैं, टाटा मोटर्स और एमजी ने बैटरी की कीमतों में आई कमी की वजह से इलेक्ट्रिक कारों के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है। टाटा ने Nexa 1 ईवी के दाम में ₹1.20 लाख और Tiago ईवी के दाम 1.50 लाख कम करने का ऐलान किया है।

MG Motors ने भी कम किए इलेक्ट्रिक कारो के दाम

वहीं एमजी ने EV की कीमत ₹1 लाख और अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1 लाख कम करने का ऐलान कर दिया है टा nex1 की बात करें तो अब nex1 ईवी के दाम पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बराबर हो गए हैं दिल्ली में nex1 पेट्रोल की ऑन रोड कीमत 14.2 लाख है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत ₹14.2 लाख है और अब कटौती के बाद nex1 लगभग बराबर हो गई है इलेक्ट्रिक कार चलने में बेहद किफायती है nex1 का ही अगर उदाहरण लें तो आप 1 साल में 15000 किमी अगर गाड़ी चलाते हैं तो 1 साल में पेट्रोल पर खर्च ₹1.2 लाख आएगा जबकि डीजल का खर्च करीब 96000 आएगा वहीं न ईवी पर खर्च सिर्फ और सिर्फ ₹1 ही आएगा।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here