FCI Vacancy : खाद्य विभाग मे 9550 पदो पर भर्ती 8वीं, 10वीं, 12वीं को नौकरी देखलो बम्पर पद

FCI Vacancy 2023 के बारे में जी हाँ दोस्तों भारतीय खाद्य निगम की तरफ से ही निकाली गई लेटेस्ट वेकैंसी अपडेट के बारे में इस लेख में हम बात करेंगे की यहाँ पर आपकी एज लिमिट क्या रखी जाएगी? आपका एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या रखा जाएगा? कब से कब तक? आप इस भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं और आपको यहाँ पर सैलरी कितना प्रोवाइड किया जाएगा, इन सभी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी पर हम बात करेंगे।

FCI रिक्रूटमेंट 2023 के वेकैंसीज़ के ओवरव्यू के बारे में है। तो देखिये यहाँ से आप ईजिली चेक कर सकते है। ये फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पदो के बारे में बात कर ली तो आपको यहाँ पर टाइपिस्ट के पद देखने को मिल जाएंगे। साथ ही यहॉ में मल्टी टास्किंग स्टाफ और लोवर डिविज़न, क्लर्क के एलडीसी ऐट अपर डिविजन क्लर्क यू जीसी क्लर्क, चपरासी और असिस्टेंट ग्रेड थर्ड के लिए भी वेकैंसी देखने को मिल जाएंगी। इसी के साथ में जूनियर इंजीनियर और स्टेनो ग्राफर ग्रेड सेकंड के लिए भी वेकैंसी यहाँ पर रखी जाएंगी।

FCI NEW VACANCY
FCI NEW VACANCY

FCI Vacancy

टोटल नम्बर ऑफ वेकैंसी के बारे में बात कर ली तो 9550 पदों पर आपको ये वेकैंसी देखने को मिलेंगे। आपका जो बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया यहाँ पर रखा गया है। इसमें जो भी क्रेडिट अपना 8वीं क्लास, 10 वीं क्लास और 12 वीं क्लास पास कर चुका है, वो कैंडिडेट भी इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ हीअगर आपने डिग्री या फिर डिप्लोमा कंप्लीट किया हुआ है तो भी आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन आपकी ऑल ओवर इंडिया रहेंगी। ऑल ओवर इंडिया में आपको कहीं पर भी है, जॉब प्रोवाइड की जा सकती है दोस्तों ऑल ओवर इंडिया के मेल ऐंड फीमेल इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

मोड आपका ऑनलाइन रहेगा। आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑफिशल वेबसाइट आपकी fci.gov.in रहेगीं, जिस पर जा करके आप इस भर्ती से संबंधित सारी अपडेट ले सकते है, यहाँ पर एज लिमिट के बारे में तो देखिये। आपके जो मैक्सिमम एज लिमिट रखी गई है 25 साल और 27 साल आपको देखने को मिल जाएगी। पोस्ट के हिसाब से आपको यहाँ पर अलग अलग देखने को मिल सकती है। साथ ही में गवर्नमेंट रूल्स के अनुसार आपको एज में छूट भी मिलने वाली है। ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की- बेस्ट कैडेट को 5 साल की एज में छूट दी जाएगी। और अगर आप पीडब्ल्यूडी जनरल कैटगरी के कैंडिडेट हैं तो आपको 10 साल की फ्रेन्ड पीडब्ल्यूडी ओबीसी कैंडिडेट को 13 साल की और पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी, कंडीडेट को 15 साल की एज में छूट यहाँ पर मिलने वाली है।

FCI भर्ती के लिए फीस

ऐप्लिकेशन फीस के बारे में बात कर ली तो नु ज कैटगरी कैंडिडेट को ₹250 ऐप्लिकेशन फीस जमा करवानी होगी। साथ ही में ऐसी एसटी पीडब्ल्यूबीडी और विमिन कैंडिडेट को कोई भी ऐप्लिकेशन फीस सबमिट करवाने की जरूरत नहीं होगी। आप फ्री ऑफ कॉस्ट अपना ऐप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन में जो भी कैंडिडेट अपनी डिग्री कंप्लीट कर चुका है, अपना डिप्लोमा कंप्लीट कर चुका है या फिर अपना आठवीं क्लास पास कर चुका है, वो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

FCI भर्ती के लिए परीक्षा

एग्जाम पैटर्न के बारे में तो देखिये। मल्टिपल चॉइस के क्वेश्चन्स टाइप के क्वेश्चन्स आपसे पूछे जाएंगे। प्रत्येक क्वेश्चन आपको एक नंबर का देखने को मिल जाएगा और वन फोर्थ आपकी नेगेटिव मार्किंग कॉन्टैक्ट करवाई जाएगी। आपके यहाँ पर

  • जनरल इंग्लिश लैंग्वेज से 25 क्वेश्चन्स 25 नंबर के रहेंगे से भी 25 क्वेश्चन्स 25 नंबर के रहेंगे।
  • न्यूमेरिकल ऐप्टिट्यूड और जेनरल साइन से भी 25 क्वेश्चन्स 25 नंबर के देखने को मिल जाएंगे।
  • टोटल 100 क्वेश्चन रहेंगे, 100 नंबर का आपका पेपर रहेगा
  • 60 मिनट का आपको यहाँ पर टाइम दिया जाएगा।
  • पेपर सॉल्व करने के लिए इसमें दोस्तों आपसे इंडियन हिस्टरी, इंडियन इकॉनमी, जियोग्राफी ऐंड जर्नल साइट से संबंधित क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे।

FCI भर्ती मे सैलरी

सैलरी के बारे में बात कर ली तो ₹34,000 से ₹1,03,400 तक आपको पर मंथ पे स्केल दिया जाएगा ऐंड , आपको छह महीने की ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 40,000 सैलरी सीधा मिलेगी इसके बाद में आपकी सैलरी में आपको इन्क्रीमेंट देखने को मिल जाएगा और अप्रॉक्समट्ली ₹71,000 पर मंथ आपको यहाँ पर सैलरी दी जाएगी।

गवर्नमेंट एम्प्लॉइज को जीतने भी अलाउंस दिए जाते हैं। वो सारे के सारे अलाउअन्स आपको यहाँ पर भी मिलने वाले हैं।इस भर्ती के लिए इसका ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरा पढले इसके बाद ही आवेदन करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.