PM Modi New Yojna : मोदी की नई योजना का ऐलान 18 राज्य के करोडो लोगो को सीधा फायदा
प्रधानमंत्री मोदी 15 नवम्बर को देशभर के लिए बहुत बडा ऐलान करने वाले है ऐसे मे बडी संख्या मे भारत के सभी एक एक व्यक्तियो के लिए कल मोदी सरकार किन बडी योजनाओ को लागू कर सकती है, जिसेक लिए करोडो की संख्या मे लोगो को बडा फायदा होने वाला है, साथ ही साथ बडे स्तर पर पूरी कैबिनेट सरकार इसके लिए पूरी तैयारी कर चुकी है।
नवम्बर महीने होने वाले इस नई योजनाओ के ऐलान की बात करे तो 18 राज्य, 220 जिले और 22,544 गॉव और 28 लाख लोगो को सीधा लाभ मिलने वाला है, क्योकी सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष क्रांतिकारी उपयोगी योजनाओ का सिलान्यांश करेगी।

प्रधानमंत्री नई योजना
प्रधानमंत्री द्वारा कल कुछ नई नई परियोजना को जारी किया जाएगा जिसके लिए केंद्रे सरकार द्वारा समग्र विकास के लिए 24,000 करोड की योजनाओ को कल से लागू करने का फैसली लिया गया है। ऐसे मे बडी संख्या मे 2023-24 के बजट मे प्रधान मंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरु करने वाली है। जिसको भारत के 18 राज्यो मे लागू किया जाएगा तथा 22,544 गॉवो मे 220 जिलो मे 75 पीवीटीजी रहेगे।
आयोजित होने वाली इन योजनाओ मे सभी चीजो को ध्यान मे रखकर योजनाए बनाई गई है, जिसमे बस्तियों को सड़क और टेलीकॉम कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तथा 9 मंत्रालयो के द्वारा अन्य नई योजनाओ को लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री की नई योजना से लाभ
ऊपरोक्त मे नई योजनाए किस किस बिन्दु पर कार्य करेगी इस बारे मे जारी होने वाले ऐलान के बाद ही क्लियर हो पाएगा पर कुछ जनजातीय समुदायो को बढावा देने के लिए भी सरकार द्वारा कुछ नई योजनाओ को लागू किया जाएगा, कुछ अन्य प्रमुख योजना जिन्हे बढावा दिया जाएगा जैसे PMJAY, सिकल सेल रोग टीबी को खत्म करने वाली योजना, पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना, पीएम वंदना योनजा, पीएम पोषण योजना, जन धन योजना जैसी अन्य कुछ योजनाओ को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रमुख ऐलान किए जाएगे।
निष्कर्ष : अगर आप भारत के नागरिक है, तो कल आपको मोदी सरकार द्वारा जारी की जाने वाली इस बडी बडी योजनाओ के बारे विस्तृत सूचना मिल जाएगी तथा इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को शेयर जरुर करें।