GAS Cylinder Today Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम हुए जारी जाने कितने मे मिलेगा सिलेण्डर Indane, HP वाले ध्यान दे
LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर की जरुरत ज्यादातर इस वक्त सभी परिवार को हो रही है, क्योकी बिना गैस के ज्यादातर घरो मे खाना बनाने की और कोई उचित व्यवस्था नही है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को गैस सिलेण्डर के नए दाम जानने की सबसे ज्यादा रुझान रहते है, क्योकी हर महीने गैस का काम प्रत्येक परिवार को होता है, और दामो को माध्यम से ही अपने घर का बजट तैयार करते है, जिसमे गैस सिलेण्डर का काफी अहम रोल है।
GAS Cylinder New Price
गैस सिलेण्डर के नए दाम सरकार द्वारा कम से कम करने के काफी ज्यादा प्रयत्न कर रही है, ऐसे कई राज्यो मे थोडी बहुत कीमतो मे अन्तर देखा जा रहा है। 1 अगस्त से गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है। गैस सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई है। वही अगर आप Indane गैस उपभोक्ता है, तो आपको समय से एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग डिलीवरी नहीं मिल पाने से इंडेन गैस कंपनी Indane Gas Company उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंडियन ऑयल के नए टैरिफ के मुताबिक, दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1,976.50 रुपये में मिलेगा। इंडेन गैस कंपनी की इस व्यवस्था से करीब 4ः50 लाख एलपीजी उपभोक्ताओं LPG consumers को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
LPG GAS Cylinder Price List
ये है घरेलू 14 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम
- पटना – 1142.5
- कन्या कुमारी – 1137
- अंडमान – 1129
- रांची – 1110.5
- शिमला – 1097.5
- लखनऊ – 1090.5
- उदयपुर – 1084.5
- इंदौर – 1081
- कोलकाता – 1079
- देहरादून – 1072
- चेन्नई – 1068.5
- आगरा – 1065.5
- चंडीगढ़ – 1062.5
- अहमदाबाद – 1060
- भोपाल – 1058.5
- जयपुर – 1056.5
- बेंगलुरू – 1055.5
- दिल्ली – 1053
- मुंबई – 1052.5
Follow करें | Click Here |