GAS Cylinder Price Today : देशभर मे आज से लागू गैस सिलेण्डर के नए रेट तुरन्त देखे नई लिस्ट

GAS Cylinder New Rate Today : देशभर मे गैस सिलेण्डर की कीमतो मे लगातार बढोत्तरी देखी जा रही है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के बीच नई गैस की ये किमते काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योकी हर महीने गैस का काम प्रत्येक परिवार को होता है, और दामो को माध्यम से ही अपने घर का बजट तैयार करते है, जिसमे गैस सिलेण्डर का काफी अहम रोल है। ऐसे मे जारी हुए नए गैस सिलेण्डर के रेट और कई राज्यो मे इसका नया रेट क्या कितना इस बारे मे नीचे पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है, जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना होगा।

gas sylinder new update

GAS Cylinder New Rate Today

सरकार की तरफ से इस वक्त नई समिति का गठन किया जा रहा है, जिसका प्रमुख कारण गैस की किमतो को जितन कम से कम किया जा सके क्योकी सबसे ज्यादा गैस की जरुर शहरी क्षेत्रो मे है, और औसतम गरीब वर्ग का परिवार गैस की किमतो को लेकर काफी ज्यादा चिन्ता मे रहते है, दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये में, कोलकाता में 1079 रुपये में, मुंबई में 1052 रुपये में तो चेन्नई में 1068 रुपये में मिल रहा है। 1 सितंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते कर दिये हैं। अब कंपनियों के मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो गया है।

GAS Cylinder Rate List

ये है घरेलू 14 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम

  • पटना – 1142.5
  • कन्या कुमारी – 1137
  • अंडमान – 1129
  • रांची  –  1110.5
  • शिमला – 1097.5
  • लखनऊ – 1090.5
  • उदयपुर – 1084.5
  • इंदौर – 1081
  • कोलकाता – 1079
  • देहरादून – 1072
  • चेन्नई  – 1068.5
  • आगरा  – 1065.5
  • चंडीगढ़ – 1062.5
  • अहमदाबाद  – 1060
  • भोपाल  –  1058.5
  • जयपुर  –  1056.5
  • बेंगलुरू   –  1055.5
  • दिल्ली – 1053
  • मुंबई  – 1052.5
Follow करें  Click Here