Google Pay Offer : गुगल पे वालो को फ्री मे मिल रहा है 501₹ तुरन्त उठाए शगुन आफर्स का लाभ

Google Pay Offer : गुगल पे के फोन पेमेंट एप का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या लाखो करोडो मे है ऐसे मे अधिकतर लोग इस पेमेंट एप का इस्तेमाल भरोसा और संतुष्टि होने पर कर रहे है, और Google कम्पनी द्वारा इसको बहुत ही सुरक्षित बनाया है ऐसे मे गुगल पे अपने युजर्स को बहुत से आफर्स समय समय पर देती रहती है, जिसके लिए अधिकतर लोगो को इससे बहुत ही बडा लाभ भी मिल जाता है, ठीक इसी प्रकार दिवाली के शुभअवसर पर आप गुगल पे की मदद से शगुन के तौर पर 501 रुपये आसानी से प्राप्त कर सकते है, बस आपको कुछ चीजो को ध्यान देना होगा जिसके बाद आप इससे फ्री मे पैसा पा सकते है।

GOOGLE PAY SHAGUN OFFER
GOOGLE PAY SHAGUN OFFER

Google Pay Offer

गुगल ने 501 रुपये शगुन के तौर पर दिए जाने के लिए कुछ एक चैलेंज प्रस्तुत किया है, जिसमे यूजर्स को कुछ टास्क दिया जाएगा जिसके पूर्ण होने पर उन युजर्स को 501 रुपये सीधे खाते मे दिए जाएगे। ज्यादातर चैलेंज मे आपको टास्क के लिए कुछ अलग अलग प्रकार के रिचार्ज या पेमेंट प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसके बाद आपको दो स्पेशल चैलेंज भी मिलेंगे जिनमें रंगोली फेस्ट और फन जोन को पूरा करना होगा। सभी कुछ स्टेप्स को फालो करने के बाद आपको 2 प्रकार के कार्ड दिए जाएगे जिसमे पहला 501 का खाते मे कैश तथा दुसरा Redmi Note 12 5G फोन आपको मिल सकता है। इस शगुन को अर्जित करें और पुरस्कार अनलॉक करें। Google Pay के फेस्टिवल सिटी में रोमांचक पुरस्कार अनलॉक करके दिवाली मनाएं।

Google Pay Offer Challenge

दिवाली का शगुन पाने के लिए यूजर्स को यह प्रोसेस फॉलो करनी होगी.

  • Google Pay ऐप खोलें,
  • ‘Promotions’ सेक्शन में Festival City ऑप्शन पर टैप करें.
  • एक दिवाली मैप पर आ जाएंगे. यहां कई तरह के कलर एरिया दिखाई देंगे.
  • हर एरिया में खुद का गेम और चैलेंज है.
  • 20 नवंबर 2023 तक मैप पर नए मैप अनलॉक होते रहेंगे.
  • जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे ज्यादा एरिया और बिल्डिंग चैलेंज अनलॉक होते जाएंगे.
  • अब आपको वेलकम शगुन लेना होगा, इसके लिए 1 रुपया का पेमेंट करना होगा.
  • हर चैलेंज पूरा करने पर आपको शगुन मिलेगा.
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.